घायल तीर्थयात्रियों को कराया भोजन इनसानियत की मिसाल : तीर्थयात्रियों की मदद के लिए आगे आया मुसलिम परिवार ग्रामीण मिल-जुल कर घायल तीर्थयात्रियों की कर रहे सेवा मांझा थाने के दानापुर में दुर्घटना के बाद भूखे पड़े थे 45 तीर्थयात्री फोटो न. 4फोटो न. 5मांझा थाने के दानापुर के पास एनएच 28 पर पर्यटकों से भरी बस दस फुट गहरी खाई में गिरने से घायल 45 पर्यटकों को वहां के मुसलिम परिवार ने मदद कर इनसानियत की मिसाल पेश की है. पहले तो उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इसके बाद दानापुर के अल्पसंख्यक परिवार के सदस्य घायल तीर्थयात्रियों के खाने-पीने से लेकर मध्य प्रदेश वापसी की व्यवस्था भी कर रहे हैं.संवाददाता, मांझा चार धाम की यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटना होने पर मदद के लिए अल्पसंख्यक परिवार सामने आया. उन्होंने बस में फंसे घायल तीर्थयात्रियों को बाहर ही नहीं निकाला, बल्कि उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया. दानापुर गांव के सुनील बारी, मुमताज अली, फुलचंद्र प्रसाद, दाउद अली का परिवार आधी रात को मसीहा बन कर पहुंचा. अस्पताल से इलाज करा कर घटनास्थल पर पहुंचे तीर्थयात्रियों के लिए ग्रामीणों ने खाने – पीने से लेकर हर इंतजाम किया. ग्रामीण फुलचंद्र प्रसाद, दाउद अली, मुमताज अली ने कहा कि प्रशासन अगर तीर्थयात्रियों के लिए घर जाने की व्यवस्था नहीं करता है, तो चंदा कर उन्हें मध्यप्रदेश भेजा जायेगा. मध्यप्रदेश के सतना, कटनी और उमरिया के 45 तीर्थयात्री चार धाम की यात्रा पर निकले थे. नेपाल से होकर यूपी के गोरखपुर गये थे. गोरखपुर से झारखंड के देवघर जा रहे थे, तभी रास्ते में मांझा थाने के दानापुर गांव के पास एनएच 28 से तीर्थयात्रियों से भरी बस दस फुट गहरी खाई में जा गिरी. तीर्थयात्रियों को भूखे-प्यासे देख ग्रामीण मदद के लिए आगे आये. ऐसी सहिष्णुता और इनसानियत की मिसाल पाकर सभी तीर्थयात्री अपने आप में धन्य पा रहे थे.
BREAKING NEWS
घायल तीर्थयात्रियों को कराया भोजन
घायल तीर्थयात्रियों को कराया भोजन इनसानियत की मिसाल : तीर्थयात्रियों की मदद के लिए आगे आया मुसलिम परिवार ग्रामीण मिल-जुल कर घायल तीर्थयात्रियों की कर रहे सेवा मांझा थाने के दानापुर में दुर्घटना के बाद भूखे पड़े थे 45 तीर्थयात्री फोटो न. 4फोटो न. 5मांझा थाने के दानापुर के पास एनएच 28 पर पर्यटकों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement