संवाददाता,भोरे
भोरे शहर से दिन में एक घर में घुस कर बच्च चोर गिरोह के सदस्यों ने एक नवजात बच्चे को चुरा लिया. बच्च चोरी करने के बाद महिला विजयीपुर की ओर चली गयी. वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. घटनास्थल से मिले एक बैग के आधार पर पुलिस विजयीपुर में छापेमारी कर रही है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है. बताया जाता है कि भोरे मेन रोड के किनारे बसे परिवारों में से गोविंदा की पत्नी सरोज देवी को 15 दिनों पूर्व एक बच्च हुआ था. रविवार की सुबह लगभग 10 बजे बच्चे की मां सरोज देवी उसे घर के अहाते में सुलायी हुई थी. तभी एक अज्ञात महिला आकर बच्चे को लेकर विजयीपुर की ओर भाग गयी. वहां उसकी महिला साथी पूर्व से ही उसका इंतजार कर रही थी. जब तक लोग उसका पीछा करते, तब तक दोनों फरार हो चुकी थी. सरोज देवी ने बताया कि बच्च चोरी करने वाली महिला पिछले तीन दिनों से आसपास मंडरा रही थी. यह भी बताया जा रहा है कि भोरे की स्त्री चिकित्सक के क्लिनिक पर भी उसे देखा गया था. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से एक बैग बरामद किया है, जिसमें विजयीपुर थाना क्षेत्र के बभनौली गांव की गीता देवी का नाम और पता लिखा है. इसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा था.