Advertisement
नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से जिले में हाइ अलर्ट
संवाददाता, गोपालगंज. नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिले में हाई अलर्ट कर दिया गया है. गौरतलब है कि 27 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में हुंकार रैली के दौरान विस्फोट में मारे गये हथुआ प्रखंड के वरी धनेश गांव के मुन्ना श्रीवास्तव के परिजनों का दर्द बांटने के लिए भाजपा के घोषित प्रधानमंत्री […]
संवाददाता, गोपालगंज.
नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिले में हाई अलर्ट कर दिया गया है. गौरतलब है कि 27 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में हुंकार रैली के दौरान विस्फोट में मारे गये हथुआ प्रखंड के वरी धनेश गांव के मुन्ना श्रीवास्तव के परिजनों का दर्द बांटने के लिए भाजपा के घोषित प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का दो नवंबर को आने का कार्यक्रम है. उनकी सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन, गुजरात पुलिस, आइबी और एनएसजी की टीम के साथ जिला प्रशासन को एग्रीमेंट करना होगा. गुजरात पुलिस की टीम यहां पहुंचते ही मोदी की सुरक्षा को लेकर एग्रीमेंट किया जायेगा. मृतक मुन्ना के परिजनों से मोदी मिलेंगे. इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता, जहां तैयारी में लगे हैं, वहीं जिला पुलिस एवं प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट है. हैलीपैड मृतक युवक के घर के पास ही बनना है. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था अभी से कड़ी कर दी गयी है. हथुआ प्रखंड के आस -पास सभी चौक- चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं. वाहनों एवं प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति की पड़ताल की जा रही है. डीएम कृष्ण मोहन, एसपी डॉ विनोद कुमार चौधरी, एसडीओ कृष्ण मोहन प्रसाद एव एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद ने बरी धनेस जाकर मुआयना किया. एसपी और डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है. जिला मुख्यालय में भी सादे वेश में पुलिस तैनात किये गये हैं.
हैलीपैड बनान हुआ प्रारंभ : बरी धनेस गांव में नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर को लैंड करने के लिए हैलीपैड बनने का कार्य गुरुवार की दोपहर प्रारंभ हो गया. हैलीपैड मृतक मुन्ना के घर के नजदीक ही बन रहा है. इसका निर्माण कार्य भाजपा कार्यकर्ता करवा रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन एक -एक पहलू पर ध्यान दे रहा है.
बरी धनेस में पहुंच रही बत्तीवाली गाड़ियां : कल तक दर्द एवं चीत्कार होती रही बरी धनेश की फिजां बदल गयी है. यहां लाल, पीली बत्तीवाली गाड़ियों की भरमार लग गयी है. अधिकारी से लेकर नेता तक गांव में जमे हुए हैं. मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन और कार्यकर्ता दोनों लगे हुए हैं. वहीं ग्रामीणों में भी मोदी के आने की खबर से उत्साह है. आस-पास के इलाके के लोग भी लगातार वरी धनेस का दौरा कर रहे है.
रूडी ने सुरक्षा का जिम्मा ग्रामीणों को सौंपा : गुरुवार में हथुआ में सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने लोगों से आह्वान किया कि हमें प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है. ग्रामीण की सुरक्षा ही क ाफी है. मोदी को ग्रामीणों की सुरक्षा रही तो अन्य किसी की जरूरत नहीं और कोई असामाजिक तत्व कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता.
नीतीश पर भाजपा नेताओं ने साधा निशाना : हथुआ . पटना में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में मारे गये लोगों की याद में गुरुवार को भाजपा ने शहादत दिवस के रूप में मनाया. इसी क्रम में भाजपा के शीर्ष नेता एवं प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, भाजपा के महासचिव राजीव प्रताप रूडी, पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह सीग्रीवाल बरी धनेस गांव पहुंचे. गौरतलब है कि इस गांव के युवक मुन्ना श्रीवास्तव की मौत बम ब्लास्ट में हो गयी. परिजनों को ढाढ़स बंधाया. तप्तपश्चात मुन्ना की तसवीर पर माल्यार्पण किया. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नेताओं ने मुन्ना श्रीवास्तव की अस्थि कलशयात्र का आरंभ किया. ग्रामीणों के बीच राजीव प्रताप रूडी ने मुन्ना की तीन वर्षीया बेटी सोनाक्षी को गोद में लेकर उसके परवरिश, एवं शिक्षा के जिम्मा उठाने की घोषणा की. इसके बाद अस्थि कलश लेकर नेता हथुआ पहुंचे. हथुआ के गोपाल मंदिर में प्रदेश के नेताओं ने संबोधित किया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज मृतकों का शहादत दिवस मनाया जा रहा है. पटना ब्लास्ट पर अभी मैं कुछ नहीं बोलूंगा . सभा में बड़ी संख्या में लोग एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement