17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवानों का फ्लैग मार्च

गोपालगंज. दुर्गा पूजा और बकरीद के मौके पर सुरक्षा क ो लेकर हाइ अलर्ट किया गया. सुरक्षा के लिए इस बार त्वरित कार्य बल, दंगा निरोधक दल, सीआइएटी के अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. शहर हो या मीरगंज या अन्य संवेदनशील चौक चौराहों पर पुलिस बल ने पूरे दिन फ्लैग मार्च किया […]

गोपालगंज. दुर्गा पूजा और बकरीद के मौके पर सुरक्षा क ो लेकर हाइ अलर्ट किया गया. सुरक्षा के लिए इस बार त्वरित कार्य बल, दंगा निरोधक दल, सीआइएटी के अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. शहर हो या मीरगंज या अन्य संवेदनशील चौक चौराहों पर पुलिस बल ने पूरे दिन फ्लैग मार्च किया है. अमन चैन कायम रहे. सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी न हो इसे लेकर पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी के स्तर पर पहले से ही संवेदनशील हर स्थानों का चयन कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. ए एसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को शहर में अतिरिक्त बल ने फ्लैग मार्च किया. बता दे कि बकरीद को लेकर इस बार काफी चौकसी प्रशासन ने बरती है. पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा महिला पुलिस के विरुद्ध बड़े पैमाने पर तैनाती की गयी है. ताकि कहीं से कोई चूक न हो. शहर में प्रत्येक पंडाल और मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. कंट्रोल रूप में एक-एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. खास कर मनचले और मन बढ़ किस्म के युवकों के लिए सादे वेश में पुलिस लगातार गश्त कर रही है. पकड़े जाने पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. इस बार जो भी गड़बड़ी करते हुए पकड़ा गया उसे गैर जमानतीय कांड दर्ज कर जेल भेजा जायेगा. ताकि अगले बार से किसी तरह की गड़बड़ी करने की हिम्मत वह न कर सके. उन्होंने जिले के लोगों से अपील कि है कि शांतिपूर्ण ढंग से मां भगवती के दर्शन करें और कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें