बैकुंठपुर.
माओवादी हमले में नामजद दो अभियुक्तों के घर की कुर्की जब्ती पुलिस ने की. थानाध्यक्ष अभिनंदन मंडल की उपस्थिति में एवं अनि मुकेश कुमार ने कुर्की जब्ती की पूरी कार्यवाही की. बताते चलें कि बैकुंठपुर थाने के मीरा टोला गांव के नंदन किशोर राय एवं मोहन राय की पांच सितंबर, 13 की रात्रि आठ बजे दो दर्जन माओवादी अत्याधुनिक हथियारों के साथ हमला कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों द्वारा इसी थाने के सिंहासनी गांव के प्रदीप पूरी एवं रामजी पूरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस माओवादी घटना के बाद क्षेत्र में काफी दहशत एवं आक्रोश व्याप्त हो गया था. पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी ने काफी सतर्कता से लोगों को शांत कराया तथा हत्यारों को गिरफ्तार करने की बात कही थी.इस बीच पकड़ में नहीं आने पर पुलिस ने शुक्रवार को दोनों अभियुक्तों के घरों की कुर्की की .