21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारी के कार्यालय में सक्रिय है दलाल

सउदी अरब से युवक ने डीएम से की शिकायत संवाददाता, मांझामांझा के राजस्व कर्मचारी के कार्यालय मंे दलाल सक्रिय है. जिनके हवाले राजस्व हल्का का पूरा रिकॉर्ड है. ये दलाल बैठ कर किसानों की भाग्य को न सिर्फ बना बिगाड़ रहे हैं बल्कि जमीन की रसीद कटाने के लिए भी दो सौ रुपये की रिश्वत […]

सउदी अरब से युवक ने डीएम से की शिकायत संवाददाता, मांझामांझा के राजस्व कर्मचारी के कार्यालय मंे दलाल सक्रिय है. जिनके हवाले राजस्व हल्का का पूरा रिकॉर्ड है. ये दलाल बैठ कर किसानों की भाग्य को न सिर्फ बना बिगाड़ रहे हैं बल्कि जमीन की रसीद कटाने के लिए भी दो सौ रुपये की रिश्वत ली जाती है. सऊदी अरब में रहने वाले मांझा गदी टोला के निवासी शाहीद कैसर ने डीएम को इ-मेल भेज कर इसकी शिकायत दर्ज करायी है. जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव को दो दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट मांगी है. मामला मांझा अंचल की पश्चिमी और पूर्वी पंचायत का है. जहंा के कर्मचारी ने बुन्नी लाल गदी को राजस्व का पूरा रिकॉर्ड सौंप दिया है. रिकॉर्ड चोरी हो या गायब हो इसका कोई जवाबदेह नहीं है. ऐसी स्थिति में शाहीद कैसर के परिजन जब रसीद कटाने गये तो दो सौ रुपये की रिश्वत मांगी गयी. नहीं देने पर रसीद नहीं काटी गयी. राजस्व कर्मचारी से जब इसकी शिकायत की गयी, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. उधर जब इस संदर्भ में डीएम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में जांच का आदेश दिया गया है. रिपोर्ट आते ही कार्रवाई किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें