गोपालगंज : ईद-उल फितर के जश्न में गांव और मुहल्ले जहां गुलजार रहे वहीं दोपहर होते ही शहर में वीरानगी छा गयी. सुबह ईद की नमाज अदा कर लोग घरों को लौट गये. शहर में 11 बजे तक ईदगाहों के पास मेला जैसा माहौल रहा. पर्व होने के कारण कई दुकान और प्रतिष्ठान शहर में खुले ही नहीं. वहीं ढलते समय के साथ दोपहर होते-होते शहर में वीरानगी छा गयी.
शहर की सड़कों पर आवाजाही अपेक्षाकृत अत्यंत कम रहा. वहीं बाजार भी सुना रहा. अन्य दिनों की अपेक्षा बाजारों में ग्राहक नाम मात्र के पहुंचे और पूर्व से बाजार पूर्णत: प्रभावित रहा. एनएच 28 पर भी परिचालन अत्यंत कम रहा.