Advertisement
गंडक नदी उफनायी, गांवों पर खतरा
गोपालगंज : बेशक जिले में मॉनसून समाप्त हो चुका है. लेकिन, नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से गंडक नदी में जल स्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. शनिवार की सुबह आठ बजे वाल्मीकि नगर बराज से नेपाल के द्वारा 1.56 लाख क्यूसेक जल डिसचार्ज किया गया, जिससे नदी उफना […]
गोपालगंज : बेशक जिले में मॉनसून समाप्त हो चुका है. लेकिन, नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से गंडक नदी में जल स्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. शनिवार की सुबह आठ बजे वाल्मीकि नगर बराज से नेपाल के द्वारा 1.56 लाख क्यूसेक जल डिसचार्ज किया गया, जिससे नदी उफना उठी है.
पतहरा तटबंध पर नदी का दबाव बना हुआ है. तटबंध पर कराये गये बचाव कार्य का एक हिस्सा नदी में समा जाने से अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षक अभियंता बासुकी नाथ प्रसाद, कार्यपालक अभियंता शरत कुमार, सहायक अभियंता मौके पर पहुंच कर तटबंध पर बचाव कार्य शुरू कराया गया.
अधीक्षण अभियंता ने तटबंध को सुरक्षित बताया है. उधर, नदी के उफनाने से जिले के 1.89 लाख की आबादी पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. निचले इलाकों में लोग अब अपने घरों को सुरक्षित करने में लगे हुए हैं. इस बार गंडक नदी के निशाने पर इन गांवों के होने से यहां रहनेवाले 36 हजार की आबादी के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो चुका है.
इन गांवों को है कटाव का खतरा : इस बार गंडक नदी का सीधा अटैक कटघरवा, जगीरीटोला, खाप मकसूदपुर, मेहंदिया, ख्वाजेपुर, कुचायकोट प्रखंड के काला मटिहिनिया, विशंभरपुर समेत एक दर्जन गांव पर है. इन गांवों के अस्तित्व इस बार खतरा में है. नदी का कटाव डेढ़ लाख क्यूसेक पानी होने के साथ ही शुरू हो जाता है. इसको लेकर दियारे के इन गांवों में रहनेवाले लोगों की रात की नींद और दिन की चैन छिन गयी है. ग्रामीण सुरक्षित स्थान की तलाश में है.
कहते हैं अधिकारी
गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि हो रही है. पतहरा में थोड़ा समस्या आया था जिसे एंटीरोजन कार्य कर दुरुस्त कर लिया गया है. तटबंध फिलहाल सुरक्षित है. चारों तरफ नदी की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
बासुकी नाथ प्रसाद, अधीक्षण अभियंता, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement