17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सब्सिडी छोड़ने को लगा कैंप

थावे. थावे बस स्टैंड के समीप आइओसीएल की ओर से कैंप लगाया गया. सुखी-संपन्न उपभोक्ताओं से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील आइओसीएल के अधिकारी निशांत कुमार तथा उचकागांव इंडेन अमठा भुवन के सुदामा मांझी कर रहे थे. इस कैंप में छह लोगों ने सब्सिडी छोड़ने के लिए आवेदन दिया. आवेदन देनेवालों में प्रदीप (हथुआ), सुदामा […]

थावे. थावे बस स्टैंड के समीप आइओसीएल की ओर से कैंप लगाया गया. सुखी-संपन्न उपभोक्ताओं से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील आइओसीएल के अधिकारी निशांत कुमार तथा उचकागांव इंडेन अमठा भुवन के सुदामा मांझी कर रहे थे. इस कैंप में छह लोगों ने सब्सिडी छोड़ने के लिए आवेदन दिया. आवेदन देनेवालों में प्रदीप (हथुआ), सुदामा मांझी (थावे), प्रेम कुमार(हथुआ) इमरान अली (बथुआ), नागेंद्र प्रसाद (जमसड़ी) एवं बुचन देवी(जमसड़ी) शामिल हैं. इस कैंप में बीपीएल गैस कनेक्शन हेतु भी आवेदन लिया गया तथा गैस कनेक्शन संबंधित जानकारी दी गयी. इसके अलावा चार दर्जन उपभोक्ताओं की गैस संबंधित शिकायतों का ऑन स्पॉट निदान किया गया. मौके पर आदर्श गैस एजेंसी के सुदामा मांझी, प्रेमनाथ चंचल सहित कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें