Advertisement
बरसात में दूषित पानी पीने को रहें तैयार
गोपालगंज : बरसात का मौसम शुरू हो गया है. इसके साथ पानी भी दूषित होना शुरू हो गया है. पानी शुद्ध करने के लिए कंपनियों ने क्लोरीन की गोली की आपूर्ति नहीं की है. स्वास्थ्य विभाग बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर से काम चला रहा है. शहरी क्षेत्रों में नगर निगम, नगरपालिका का दायित्व होता […]
गोपालगंज : बरसात का मौसम शुरू हो गया है. इसके साथ पानी भी दूषित होना शुरू हो गया है. पानी शुद्ध करने के लिए कंपनियों ने क्लोरीन की गोली की आपूर्ति नहीं की है. स्वास्थ्य विभाग बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर से काम चला रहा है.
शहरी क्षेत्रों में नगर निगम, नगरपालिका का दायित्व होता है कि क्लोरीन युक्त पानी लोगों तक पहुंचाए, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पीने का शुद्ध पानी मिल सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेवारी मिली है. कुआं, हैंडपंपों और घरों में रखे जानेवाले पानी को शुद्ध करने के लिए क्लोरीन की गोली का वितरण कराया जाता है. विकल्प के रूप में ब्लीचिंग पाउडर भी दिया जाता है. स्वास्थ्य विभाग ने क्लोरीन व ब्लीचिंग पाउडर मंगाने के लिए कंपनियों को मई में आदेश भेजा था.
कंपनियों ने अभी तक ब्लीचिंग पाउडर की आपूर्ति की है, जबकि क्लोरीन की गोली की आपूर्ति नहीं की है.प्रत्येक साल जिले में 10 लाख क्लोरीन की गोली का वितरण किया जाता है. सीएस डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने बताया कि क्लोरीन की गोली शीघ्र भेजने के लिए कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है. बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के कुआं व हैंडपंप के पानी में ब्लीचिंग पाउडर मिलाया जा रहा है. ग्रामीण को पानी उबाल कर पीने की सलाह दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement