डीइओ ने जारी किये निर्देश संवाददाता, गोपालगंजजिले के परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिले के नियोजित शिक्षक नौ अपील से 14 मई तक हड़ताल पर रहे हैं. उक्त अवधि में रविवार, भूकंप तथा ग्रीष्मावकाश को छोड़ कर 22 दिनों तक विद्यालय के बच्चों का पठन-पाठन कार्य बाधित रहा है. इसके समंजन को लेकर डीइओ अशोक कुमार ने एक पत्र निर्गत किया है. इसकी सूचना डीपीओ स्थापना, डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान व अध्यक्ष परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ को भी दे दी है. आदेश के आलोक में सभी हड़ताली शिक्षकों की हड़ताल अवधि का समंजन गौर-शैक्षणिक कार्यों में आठ जून से 13 जून तक कुल छह दिन एवं शैक्षणिक कार्यों का समंजन कुल 16 दिनों के लिए निर्देश दिया गया है. विदित हो कि परिवर्तन कारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार भारती ने नियोजित शिक्षकों की कई मांगों को लेकर डीइओ को एक ज्ञापन दिया था, जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गयी है तथा अन्य मांग अभी बाकी है.माह अवकाश तिथि कार्य दिवस अभियुक्ति जुलाई – 17,18 दो दिन ईद अगस्त 29 एक दिन रक्षाबंधन सितंबर 6,24,27 तीन दिन कृष्ण जन्माष्टमी, बकरीद अनंत चतुर्दशी अक्तूबर 12,14,14,16,17,18,19 सात दिन दुर्गा पूजा नवंबर 11,13,25 तीन दिन दीपावली चित्र गुप्त पूजा एवं कार्तिक पूर्णिमा कुल 16 दिन
BREAKING NEWS
हड़ताल अवधि का होगा समंजन
डीइओ ने जारी किये निर्देश संवाददाता, गोपालगंजजिले के परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिले के नियोजित शिक्षक नौ अपील से 14 मई तक हड़ताल पर रहे हैं. उक्त अवधि में रविवार, भूकंप तथा ग्रीष्मावकाश को छोड़ कर 22 दिनों तक विद्यालय के बच्चों का पठन-पाठन कार्य बाधित रहा है. इसके समंजन को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement