Advertisement
लो वोल्टेज : ऊमस भरी गरमी में बिजली आपूर्ति चरमरायी
गोपालगंज : ऊमस भरी गरमी शबाब पर है. वहीं बिजली शहरवासियों को दगा दे रही है. पंखे हिल रहे हैं तथा टंकियों में पानी चढ़ाने में मोटर जवाब दे रहा है. कूलर भी हांफ रहा है. बिजली की अनियमित आपूर्ति और लो वोल्टेज ने लोगों का सुख-चैन छीन लिया है. एक तो शहर को आवश्यकता […]
गोपालगंज : ऊमस भरी गरमी शबाब पर है. वहीं बिजली शहरवासियों को दगा दे रही है. पंखे हिल रहे हैं तथा टंकियों में पानी चढ़ाने में मोटर जवाब दे रहा है. कूलर भी हांफ रहा है. बिजली की अनियमित आपूर्ति और लो वोल्टेज ने लोगों का सुख-चैन छीन लिया है. एक तो शहर को आवश्यकता से कम विद्युत मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर विभाग की उदासनीता से उपभोक्ता त्रस्त हैं.
बिजली की सप्लाइ 10-12 घंटे पर सिमट गयी है. बिजली आ भी रही है, तो उससे न तो पंखे चल रहे हैं न ही मोटर. ऐसे में लोगों को स्नान करने के लिए परेशानी है. वर्तमान में विद्युत 125-180 वोल्ट के वोल्टेज पर सिमट कर रह गया है. कल्पना की जा सकती है कि इस भीषण गरमी में चरमरायी विद्युत व्यवस्था में लोगों की हालात क्या होगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
वोल्टेज सप्लाइ में ही कम आ रहा है. आपूर्ति भी कम है. कुछ उपभोक्ताओं की तकनीकी गड़बड़ी है. इसके बावजूद 12-14 घंटा से बिजली की सप्लाइ की जा रही है. सट डाउन लेनेवाले के काम की भी जानकारी ली जा रही है.
उत्तम कुमार, एसडीओ विद्युत विभाग,
गोपालगंज
शहरवासी रतजगा करने को विवश
बिजली गुल होने और ऊमस भरी गरमी के कारण शहरवासी रात जगा कने को विवश हैं. दिन तो लोग किसी तरह गुजार रहे हैं, लेकिन आखिर रात कमरे में कैसे कटे. छत पर ये सोने जा नहीं सकते, इसलिए ये सड़क पर घूम कर रात काट रहे हैं.बिजली विभाग में प्राइवेट मिस्त्रियों की भरमार है.
लोगों का कनेक्शन जोड़ने और अवैध उगाही करने के लिए घंटों बिजली व्यवस्था बाधित की जा रही है. सोमवार की रात काली स्थान रोड में आठ बजे से 10 बजे तक प्राइवेट मिस्त्री द्वारा शट डाउन लेकर दो घंटे तक बिजली बाधित रही. यह स्थिति यहां रोज की है, लेकिन विभाग के अधिकारी इस बिंदु पर चुप्पी साधे रहते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
वोल्टेज सप्लाइ में ही कम आ रहा है. आपूर्ति भी कम है. कुछ उपभोक्ताओं की तकनीकी गड़बड़ी है. इसके बावजूद 12-14 घंटा से बिजली की सप्लाइ की जा रही है. सट डाउन लेनेवाले के काम की भी जानकारी ली जा रही है.
उत्तम कुमार, एसडीओ विद्युत विभाग,
गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement