बरौली (गोपालगंज) : बरौली बाजार स्थित काली स्थान मंदिर की जमीन पर कब्जा करने को लेकर रविवार को तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाजार में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मंदिर के पास पहुंच कर हंगामा करने लगे. स्थिति बिगड़ते देख बरौली थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.
हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर किसी तरह से शांत कराया गया. ग्रामीण मंदिर की दस कट्ठा जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा रहे थे. सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी कमलांकात तिवारी कुछ लोगों के साथ रविवार सुबह मंदिर की जमीन रजिस्ट्री कराने की बात कह कर कब्जा करने पहुंचे थे. मंदिर की भूमि पर कब्जा करते देख पुजारी ने सूचना गांववालों को दी.
पुजारी की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष पहुंच गये. कब्जा कर रहे लोगों को ग्रामीणों ने खदेड़ डाला. ग्रामीणों का कहना था कि मंदिर की जमीन दान में दी हुई है. फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. उधर, स्थिति को शांत कराने पहुंचे थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने दोनों पक्ष के लोगों को बैठा कर मामले को शांत कराया. थानाध्यक्ष ने मंदिर की जमीन पर हक जतानेवाले तथा पुजारी से कागजात की मांग की है. तनावपूर्ण देख देर शाम तक बरौली पुलिस कैंप कर रही थी.