:: जयप्रकाश विश्वविद्यालय :: स्नातक पार्ट वन के रिजल्ट में विश्वविद्यालय की गड़बडि़यां मुश्किल में स्नातक के परीक्षार्थी, कॉलेज में लगा रहे चक्कर विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को नहीं मिले कोई सुझाव फोटो न. 1गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा में अधिकतर छात्रों को ऑनर्स पेपर में अनुपस्थित दिखाया है, जबकि छात्र ऑनर्स के दोनों पेपर की परीक्षा में शामिल हुए थे. कई छात्रों को प्रमोटेड किया गया है. ऐच्छिक विषयों में छात्रों को बेहतर अंक मिले हंै. विश्वविद्यालय की इस गड़बड़ी का खामियाजा छात्र भुगत रहे हैं. रिजल्ट में गड़बड़ी का सुधार कराने के लिए छात्र-छात्राएं अपने संबंधित महाविद्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. महाविद्यालय के कर्मचारी विश्वविद्यालय जाने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से रिजल्ट में सुधार कराने के लिए अब तक छात्रों को कोई सुझाव जारी नहीं किया गया है, जिससे स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा देनेवाले छात्रों की परेशानी बढ़ गयी है. विश्वविद्यालय की ओर से रिजल्ट में गड़बड़ी का यह कोई नया मामला नहीं है. इसके पहले भी पीजी और स्नातक के परीक्षा परिणाम में बड़े पैमाने पर गड़बडि़यां सामने आयी थीं. इसके बावजूद विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम में कोई सुधार नहीं किया. स्नातक की परीक्षा पांच अगस्त, 2014 से शुरू हुई थी. परीक्षा के दस माह बाद रिजल्ट जारी किया गया. वह भी बड़े पैमाने पर त्रुटियों के साथ.
BREAKING NEWS
ऑनर्स परीक्षा देनेवाले छात्रों को दिखाया अनुपस्थित
:: जयप्रकाश विश्वविद्यालय :: स्नातक पार्ट वन के रिजल्ट में विश्वविद्यालय की गड़बडि़यां मुश्किल में स्नातक के परीक्षार्थी, कॉलेज में लगा रहे चक्कर विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को नहीं मिले कोई सुझाव फोटो न. 1गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा में अधिकतर छात्रों को ऑनर्स पेपर में अनुपस्थित दिखाया है, जबकि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement