गोपालगंज: कमला राय महाविद्यालय में एक जून से चल रही इग्नू की परीक्षा का बुधवार को अधिकारियों ने जायजा लिया. करीब 45 मिनट तक प्रेक्षक डॉ त्रिभुवन सिंह ने जांच की.
इग्नू की परीक्षा में सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल एसके सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी शामिल थे. परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से कदाचारमुक्त कराने का निर्देश प्रेक्षक ने दिया.
प्रेक्षक के साथ प्रोफेसर डीएन पांडेय, प्रोफेसर पीएन तिवारी मौजूद रहें. एक जून से चल रही परीक्षा 27 जून को समाप्त होगी. इग्नू में नामांकन की प्रक्रिया भी महाविद्यालय में शुरू हो चुकी की. नामांकन कराने के लिए ग्रामीण इलाके से काफी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंच रहे हैं.