जिला सचिव ने कहा, नियोजित शिक्षकों के मौलिक अधिकारों का हो रहा हनन-पांच माह से बकाया है वेतन गोपालगंज. जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा नियोजित शिक्षकों के मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है. यह बात बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव रतिकांत साह ने कही. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक आर्थिक-मानसिक शोषण के शिकार हो रहे हैं. श्री साह ने कहा कि समस्याओं के निराकरण के लिए शिक्षा पदाधिकारियों समय की मांग की गयी. बावजूद शोषण जारी है. जिले के शिक्षा पदाधिकारी मिलने से कतराते हैं एवं बैठक में रहने या जाने का बहाना बनाते हैं. नियोजित शिक्षकों का वेतन विगत पांच माह से बकाया है. जिला सचिव ने कहा कि जिला कार्यालय द्वारा उपयोगिता प्रमाणपत्र एवं वेतन भुगतान वास्ते मांगपत्र समय पर नहीं भेजा गया. शिक्षा विभाग द्वारा जांच होने तक नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक का बहाना बना कर शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है. शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षक नियोजन नियमावली एवं प्रधान सचिव शिक्षा विभाग के आदेशों की अवहेलना करते हुए नियोजित शिक्षकों को मिलनेवाले अधिकारों का हनन किया जा रहा है. जिला सचिव श्री साह ने लिये गये निर्णय के आलोक में कहा कि समस्याओं के समाधान हेतु चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मौके पर अशोक तिवारी, वीरेंद्र प्रसाद, जयनारायण सिंह, राजीव कुमार, जीतेंद्र प्रसाद, नंदकिशोर सिंह व नागेंद्र राम सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
नियोजित शिक्षकों ने दी चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी
जिला सचिव ने कहा, नियोजित शिक्षकों के मौलिक अधिकारों का हो रहा हनन-पांच माह से बकाया है वेतन गोपालगंज. जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा नियोजित शिक्षकों के मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है. यह बात बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव रतिकांत साह ने कही. उन्होंने कहा कि नियोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement