Advertisement
भोजपुरी फिल्म के अभिनेता रामजी उपाध्याय नहीं रहे
गोपालगंज : भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता, कांग्रेस के नेता, दी-सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रह चुके रामजी उपाध्याय का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वे 56 वर्ष के थे. उनके निधन की खबर मिलते ही भोजपुरी फिल्म कलाकारों में मायूसी छा गयी. भोजपुरी फिल्म को भारी क्षति का हुई है. उनके अंतिम दर्शन […]
गोपालगंज : भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता, कांग्रेस के नेता, दी-सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रह चुके रामजी उपाध्याय का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वे 56 वर्ष के थे. उनके निधन की खबर मिलते ही भोजपुरी फिल्म कलाकारों में मायूसी छा गयी. भोजपुरी फिल्म को भारी क्षति का हुई है.
उनके अंतिम दर्शन को लेकर कलाकारों, नेताओं तथा इलाके के लोगों की भीड़ लगी रही. परिजनों ने बताया कि जादोपुर थाने के मशानथाना गांव के निवासी रामजी उपाध्याय बुधवार की शाम होटल कैलाश के पास गश खाकर गिर गये. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि उन्होंने जीवन की जब शुरुआत की, तो कांग्रेस के लिए काम किया. उन्होंने कांग्रेस शासनकाल में दी-सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में 1985-86 में अध्यक्ष पद पर तत्कालीन मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र ने मनोनीत किया था.
उसके बाद उनको कांग्रेस ने मीरगंज से विधानसभा चुनाव में उतारा. तब राजद लहर में वे चुनाव हार गये. इसके बाद भी कांग्रेस के लिए काम करते रहे. कांग्रेस के बुरे दिनों में कटेया से चुनाव लड़े. हारने के बाद भोजपुरी को शिखर पर पहचान दिलाने के लिए फिल्मों में अभिनय का मार्ग चुना.
..हमार बेटी फिल्म को था रिलीज होने का इंतजार
नेता से अभिनेता बने रामजी उपाध्याय ने भोजपुरी के एक दर्जन फिल्मों में अभिनय किया है. सबसे चर्चित विवाह काहे ना होई, जय थावे माई, आपन देश रही, जबकि हमार बेटी फिल्म बन कर रिलीज के लिए तैयार थी. दो-चार दिनों में रिलीज होने की तैयारी थी. इसी प्रकार इनकी रहस्यमय फिल्म एक जनवरी एक रहस्य अभी अधूरा रह गयी.
को-ऑपरेटिव बैंक में शोकसभा : को-ऑपरेटिव बैंक के मुख्यालय पर बैंक के अध्यक्ष महेश राय की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया.
दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की गयी. इस मौके पर बैंक अधिकारी संजीव कुमार, मणिंद्र कुमार सिंह, गणोश सिंह, क्यामुद्दीन शाह, गोरख चौधरी, राजेंद्र प्रसाद राय, हिदायतुल्लाह अंसारी, संतोष यादव, विजय कुमार राय, अजय राय, मिथिलेश राय आदि मौजूद थे.
उधर, प्रमुख बांसुरी वादक महर्षि अनिल शास्त्री, वशिष्ठ तिवारी, कादिर, पारस बिहारी आदि ने शोक व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement