गोपालगंज. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप देने के लिए समूचा देश जुट गया है. इस क्रम में सीबीएसइ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय लिया है. इस बाबत सीबीएसइ स्कूलों को फरमान भी मिल चुका है. यह मेल केंद्रीय विद्यालय एवं सीबीएसइ स्कूलों को भी प्रेषित किया जा चुका है. केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ वीएस मिश्रा ने कहा कि सीबीएसइ के निर्देश पर बच्चों को इसकी सूचना एसएमएस के जरिये दी जा रही है. केंद्रीय विद्यालय में बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि छात्रों से सुबह सात बजे से 7.35 बजे तक योग शिविर में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. अन्य स्कूल भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी में जुट गये हैं.छात्रों को जुटाना मुश्किलकेंद्रीय विद्यालय में इन दिनों ग्रीष्मावकाश चल रहा है. शिक्षक से लेकर कई बच्चों तक नगर के बाहर हैं. ऐसे में विद्यार्थी जुटाना स्कूल प्रबंधनों के लिए भारी पड़ रहा है. हालांकि वह अपने स्तर से अधिक-से-अधिक बच्चों को योग शिविर में बुलाने के प्रयास में संस्थान लगे हुए हैं.यूजीसी नेट की परीक्षा 28 कोगोपालगंज. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नेट की परीक्षा 28 जून को दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी. इस वर्ष यूजीसी नेट की परीक्षा सीबीएसइ करा रही है. पटना, वाराणसी लखनऊ में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
BREAKING NEWS
सीबीएसइ स्कूलों में योग दिवस मनाने का फरमान
गोपालगंज. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप देने के लिए समूचा देश जुट गया है. इस क्रम में सीबीएसइ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय लिया है. इस बाबत सीबीएसइ स्कूलों को फरमान भी मिल चुका है. यह मेल केंद्रीय विद्यालय एवं सीबीएसइ स्कूलों को भी प्रेषित किया जा चुका है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement