-15 से 22 जून तक चलेगा नामांकन अभियान-23 व 24 तक जमा करें नामांकन की स्थिति संवाददाता, गोपालगंजउच्च विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक शिक्षकों की पदस्थापना विवरणी शीघ्र ही माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे. यह बात डीपीओ माध्यमिक शिक्षा राकेश कांत राकेश ने शहर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिले के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की आयोजित गोष्ठी में कही. उन्होंने कहा कि 15 जून से 22 जून तक विशेष नामांकन अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत ज्यादा-से-ज्यादा बच्चों को नामांकित करने पर भी उन्होंने जो दिया. प्रभारी डीपीओ योजना एवं लेखा अरुण कुमार ठाकुर ने भी इससे संबंधित कई बातों पर प्रकाश डाला तथा वांछित प्रतिवेदनों की मांग की. पदाधिकारी द्वय ने कहा कि नामांकित बच्चों की स्थिति की जानकारी सभी प्रधानाध्यापक जिला योजना एवं लेखा कार्यालय में 23 व 24 जून तक जमा करें. शिक्षा पदाधिकारियों ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में 11 जुलाई से सरकारी योजनाओं से संबंधित राशि का वितरण शुरू कर दिया जायेगा. वर्ग 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की संख्या सभी प्रधानाध्यापक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय व जिला योजना एवं लेखा कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे. वर्ग 9 से 12 तक की अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की छात्राओं की संख्या उनके बैंक खाता संख्या सहित जमा करने का निर्देश दिया गया. गोष्ठी में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये. मौके पर माध्यमिक शिक्षक नेता उमेश चंद्र पांडेय, चंद्रशेखर द्विवेदी, प्रधानाध्यापक मित्रानंद आर्य, विश्वनाथ प्रसाद, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, त्रिलोकी ठाकुर, शंकर व राजेंद्र पांडेय सहित कई प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
शिक्षकों की पदस्थापना विवरणी की मांग
-15 से 22 जून तक चलेगा नामांकन अभियान-23 व 24 तक जमा करें नामांकन की स्थिति संवाददाता, गोपालगंजउच्च विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक शिक्षकों की पदस्थापना विवरणी शीघ्र ही माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे. यह बात डीपीओ माध्यमिक शिक्षा राकेश कांत राकेश ने शहर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिले के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement