बंशी बतरहा में प्रशासन की चौकसी बढ़ीसंवाददाता, हथुआफुलवरिया प्रखंड के गांव बंशी बतरहां में मकान निर्माण को लेकर रविवार को उत्पन्न हुए विवाद में जहां प्रशासन ने शांति कायम की है, वहीं विवादित भूमि को लेकर फुलवरिया सीओ के यहां मामला भी दर्ज कराया गया है. सीओ रामानंद सागर के यहां दर्ज शिकायत में बंशी बतरहा निवासी अशोक राय ने कहा कि उस जमीन पर 75 वर्षों से उनका दखल कब्जा है. उन्होंने संबंधित भूमि पर पक्के का बंगला भी बनाया है. जब बंगले की ऊपरी मंजिल का निर्माण किया जा रहा था, तो प्रमुखपति मनोज राय द्वारा उसे रोका गया और कहा गया कि यह जमीन गैरमजरूआ है और इस पर निर्माण नहीं हो सकता है. इसे लेकर रविवार को बंशीबतरहा में काफी तनाव हो गया था. पांच थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला और शांति व्यवस्था कायम की. इधर, सीओ ने बताया कि विवादित जमीन पर यथास्थिति कायम की गयी है. पूरे मामले की जांच करा रहे हंै. जमीन की स्थिति स्पष्ट होने पर ही थाने की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने दोनों पक्षों से शांति कायम रखने की अपील की है.
BREAKING NEWS
विवादित जमीन की होगी जांच : सीओ
बंशी बतरहा में प्रशासन की चौकसी बढ़ीसंवाददाता, हथुआफुलवरिया प्रखंड के गांव बंशी बतरहां में मकान निर्माण को लेकर रविवार को उत्पन्न हुए विवाद में जहां प्रशासन ने शांति कायम की है, वहीं विवादित भूमि को लेकर फुलवरिया सीओ के यहां मामला भी दर्ज कराया गया है. सीओ रामानंद सागर के यहां दर्ज शिकायत में बंशी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement