Advertisement
सरकार से नाराज हैं नियोजित शिक्षक
गोपालगंज : सरकार के रवैये से नियोजित शिक्षक महासंघ नाराज है. रविवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक शिक्षा विभाग परिसर में हुई, जिसमें नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा, प्राथमिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, टीइटी, एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता डॉ सुशील कुमार सिंह एवं […]
गोपालगंज : सरकार के रवैये से नियोजित शिक्षक महासंघ नाराज है. रविवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक शिक्षा विभाग परिसर में हुई, जिसमें नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा, प्राथमिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, टीइटी, एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया.
बैठक की अध्यक्षता डॉ सुशील कुमार सिंह एवं संचालन शिवेंद्र कुमार ने किया. बैठक के दौरान शिक्षकों की वेतनमान कमेटी के द्वारा अब तक रिपोर्ट नहीं दिये जाने पर आक्रोश जताया गया. वहीं, शिक्षकों के नियमित मानदेय भुगतान पर चर्चा हुई. नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी.
बैठक में जमशेद आलम, प्रकाश नारायण, सत्येंद्र कुमार, शोभा सिंह, नासमीन आरा, राजीव लोचन, कमलेश, संजय कुशवाहा, सुनील कुमार, विश्वरंजन स्वरूप पाठक, मो साहेब जान, विनोद सिंह, राजेंद्र द्विवेदी, राजेश प्रजापति, हरकेश राय, राधिका शरण गुप्ता, नीरज सिंह, विजय कुमार गुप्ता, धनिलाल प्रसाद, विनय श्रीवास्तव, वसंत कुमार सिंह, राजेश प्रजापति, सत्येंद्र राय, सैयद इमाम, राम बाबू गुप्ता, नीरज सिंह, अंजनी कुमार सिंह, अवधेश राम, सतीश कुमार मिश्र, अवधेश उपाध्याय, आलोक कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार मिश्र, दिलीप राम, श्रीकांत सिंह, मुकेश कुमार, सुनीता कुमारी, बिंदु कुमारी सहित कई शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement