सामाजिक बंदिशों को तोड़ गुडि़या के जीवन में लौटीं खुशियांविधवा भाभी से शादी कर देवर ने रच डाला सामाजिक इतिहासफोटो-13बैकुंठपुर. … और अनाथ बच्चों को पिता का प्यार. मिलते ही उनकी आंखों से आंसू छलक आये. समाज की बंदिशों को दरकिनार करते हुए युवक ने बिखरते परिवार का नायक बनने का निर्णय लिया. यह निर्णय विधवा गुि़ड़या को मंजूर नहीं था. काफी समझाने के बाद वह दूसरी शादी करने को तैयार हुई. सादे समारोह के बीच लक्ष्मीगंज बाजार में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में दोनों प्रणय सूत्र में बंध गये. बता दें कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मटियारी गांव के टूकर सिंह के पुत्र अर्जुन की शादी 2011 में सारण जिले के बनिया छापर गांव के सिंहोरिया गांव में गुडि़या कुमारी के साथ हुई थी. गुडि़या ने एक बेटा विशाल तथा बेटी वर्षा को जन्म दिया था. शादी के दो साल बाद वर्ष 2013 में पति की मौत हो गयी. गुडि़या अपने दो बच्चों को लेकर बेसहारा हो चुकी थी. समाज के तमाम विरोध को दरकिनार करते हुए अर्जुन सिंह के भाई सत्येंद्र सिंह ने विधवा भाभी के साथ शादी करने का निर्णय लिया.
…और अनाथ बच्चों को मिल गया पिता का प्यार
सामाजिक बंदिशों को तोड़ गुडि़या के जीवन में लौटीं खुशियांविधवा भाभी से शादी कर देवर ने रच डाला सामाजिक इतिहासफोटो-13बैकुंठपुर. … और अनाथ बच्चों को पिता का प्यार. मिलते ही उनकी आंखों से आंसू छलक आये. समाज की बंदिशों को दरकिनार करते हुए युवक ने बिखरते परिवार का नायक बनने का निर्णय लिया. यह निर्णय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement