17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लू से गयी एक की जान

भीषण गरमी से लोगों को निजात नहीं मिल रही. दोपहर में सड़कों पर वीरानगी दिखी. गरम हवा के थपेड़ों ने लोगों को घरों में रही रहने को विवश कर दिया. लू लगने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. शनिवार को अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज […]

भीषण गरमी से लोगों को निजात नहीं मिल रही. दोपहर में सड़कों पर वीरानगी दिखी. गरम हवा के थपेड़ों ने लोगों को घरों में रही रहने को विवश कर दिया. लू लगने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. शनिवार को अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
गोपालगंज : मौसम ने एक बार फिर से करवट लिया. पछिया हवा ने मौसम में और आग लगा दी. गरम हवा की थपेड़ों ने लोगों को झुलसा कर रख दिया है. सलेहपुर बांध के पास एक युवक की मौत लू लगने से हो गयी. शनिवार को सूरज चढ़ने के साथ ही पारा भी ऊपर चढ़ता गया.
फलस्वरूप तापमान 43.8 डिग्री तक पहुंच गया. इससे सड़क पर चलनेवाले बाइक और साइकिल सवारों को मुश्किल का सामना करना पड़ा. 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली गरम पछिया हवा ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है.
सड़कों एवं बाजारों में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. इसका प्रतिकूल असर व्यवसाय पर पड़ा है. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि शनिवार को अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 6 डिग्री अधिक है. उन्होंने बताया कि सुबह आर्द्रता 65 फीसदी व दोपहर में 33 फीसदी रही.
हवा के चलने से नमी में कमी आयी. इधर, शनिवार की दोपहर सलेहपुर बांध के समीप यूपी के तरेया सुजान थानांतर्गत बांक भवानीपुर गांव निवासी 27 वर्षीय रमेश की बाइक से गिरने से मौत हो गयी. वह विशंभरपुर थाना क्षेत्र के धूप सागर अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था. लोगों का मनाना है कि धूप के कारण गिरने से उसकी मौत हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें