14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माननीय रखेंगे अब सेहत का ख्याल

सतर्कता व अनुश्रवण समिति का होगा गठन स्वास्थ्य मिशन समिति के मुखिया होंगे सांसद जिम्मेवार अफसरों की जवाबदेही तय होगी गोपालगंज : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में घालमेल अब नहीं चलेगा. योजना की कमान अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी संभालेंगे. इसके लिए जिलास्तरीय सतर्कता व अनुश्रवण समिति का गठन होगा. समिति के मुखिया सांसद होंगे. सभी […]

सतर्कता व अनुश्रवण समिति का होगा गठन
स्वास्थ्य मिशन समिति के मुखिया होंगे सांसद
जिम्मेवार अफसरों की जवाबदेही तय होगी
गोपालगंज : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में घालमेल अब नहीं चलेगा. योजना की कमान अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी संभालेंगे. इसके लिए जिलास्तरीय सतर्कता व अनुश्रवण समिति का गठन होगा. समिति के मुखिया सांसद होंगे. सभी विधायक, जिप अध्यक्ष, मुख्य पार्षद,नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी, समस्त ब्लॉक प्रमुख समेत आधा दर्जन विभागों के अधिकारी सदस्य शामिल होंगे.
चिकित्सा, सामाजिक व जनकल्याण के क्षेत्र से एक प्रतिष्ठित व्यक्ति को भी सदस्य नामित किया जायेगा.क्यों पड़ी जरूरत : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हमेशा घपले-घोटालों के लिए चर्चित रहा है. करोड़ों-अरबों रु पये का स्वास्थ्य विभाग में बंदरबांट हो गया. सरकार का मानना है कि मॉनीटरिंग की कोई व्यवस्था न होने से अफसरों ने खूब मनमानी की. नयी व्यवस्था अफसरों के पंख कतरने के लिये हैं. जनप्रतिनिधियों के सीधे जुड़ने से जिम्मेदार अफसरों की जवाबदेही तय होगी.
तीन माह पर समीक्षा : मिशन के तहत प्राप्त धनराशि, उसके उपयोग, वित्तीय नियमों के पालन पर नजर रखने के लिए समिति हर तीन माह पर समीक्षा करेगी. अप्रैल से जून की समीक्षा व रिपोर्ट 31 जुलाई तक, जुलाई-सितंबर की समीक्षा व रिपोर्ट 31 अक्टूबर, अक्टूबर-दिसंबर की समीक्षा व रिपोर्ट 31 जनवरी, जनवरी-मार्च की समीक्षा व रिपोर्ट 30 अप्रैल तक जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
समिति के गठन की जानकारी लिखित रूप में नहीं आयी है.विभागीय तैयारी चल रही है.अगर लिखित आदेश आता है , तो समिति बनने के बाद विभिन्न स्तर पर मॉनीटरिंग होने से काफी सुधार होगा.
डॉ. विभेष प्रसाद सिंह
सिविल सजर्न,गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें