21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर! मेरे पुत्री को मिला दिजिए

फोटोे 30-एस पी के जनमा दरबार में एक सौ दस मामलों की हुई सुनवाई संवाददाता, गोपालगंजगुरुवार को लगने वाला पुलिस कप्तान की जनता दरबार में एक सौ दस मामले की निबटारा किया गया. पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने प्रत्येक फरियादी की एक एक समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित थानों को निदान के […]

फोटोे 30-एस पी के जनमा दरबार में एक सौ दस मामलों की हुई सुनवाई संवाददाता, गोपालगंजगुरुवार को लगने वाला पुलिस कप्तान की जनता दरबार में एक सौ दस मामले की निबटारा किया गया. पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने प्रत्येक फरियादी की एक एक समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित थानों को निदान के लिये जांच करने तथा कार्यवाही करने का आदेश दिया. पुलिस कप्तान की सहयोग के लिये डीएसपी (मुख्यालय) नरेशचंद्र मिश्रा ओएसडी राम सेवक यादव, महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी महिला हेल्प लाइन के एके ठाकुर उपस्थित थे.फुलवरिया थाना के बंशी बतरहा गांव के विद्यानंद तिवारी ने अपनी पुत्री रितु की बरामदगी की गुहार लगायी पीडि़ता पिता का आरोप हैं कि उस की विवाहिता पुत्री को दरवाजे पर से अपहरण कर लिया गया हैं. घटना बीते 15 दिन हो गया लेकिन अपहर्तायों को कोई सुराग तक नहीं मिला हैं. जबकि पड़ोसी लगातार उसकी पुत्री को तरह तरह की धमकी दे रहे हैं. हालांकि इस संबंध में 21/15 दर्ज करायी गयी है. वहीं उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड़ गांव की 16 वर्षीय इंटर की छात्रा को गांव के हीं मनचलों कुछ दिनों से परेशान कर रहे हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें