मौसम. सुबह से ही चलता रहा धूप-छांव का खेल उमस का अधिक दंश नहीं झेलना पड़ाबादलों की आवाजाही भी जारी रहीफोटो नं -1संवाददाता, गोपालगंज कई दिनों बाद बादलों को देख कर लगा कि अब मौसम का मिजाज करवट लेगा, लेकिन तेज धूप की आंच में बादल भी मुरझाये-मुरझाये ही रहे. गुरुवार को सुबह से ही धूप-छांव का खेल चलता रहा, लेकिन तेजी में कोई कमी नहीं आयी. हां यह जरूर था कि वातावरण में नमी कम रहने से उमस का अधिक दंश नहीं झेलना पड़ा. पूरे दिन का हाल यह रहा कि रह-रह कर बादल छा जाते तो कभी आसमान एकदम साफ दिखने लगता. बादलों की आवा-जाही भी लगातार जारी रही. बदलेगा मौसम का मिजाज 24 घंटे में अधिकतम आर्द्रता का स्तर 55 से 44 तथा न्यूनतम स्तर 12 से 28 फीसदी पर पहुंच गया. अधिकतम तापमान मामूली गिरावट के साथ 42.7 से 40.4 व न्यूनतम तापमान 30.7 से 28.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.मौसम की तल्खी में कमी नहीं होने के कारण बारिश का माहौल बन रहा, लेकिन पुरवईया हवा मौसम को झकझोर रही है.पर्याप्त आर्द्रता नहीं वातावरण में पर्याप्त आर्द्रता नहीं रहने से मौसम का मिजाज नहीं बदल रहा. तीन दिनों से लगातार आर्द्रता में कमी आती रही है. जब आर्द्रता का स्तर बढ़ेगा, तभी यहां लोकल हिटिंग बढ़ने से राहत नहीं मिल पा रही. मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय का कहना है कि हवा का रु ख दक्षिणी पश्चिमी हो गया है. ऊपरी वातावरण में बादल पहुंचे हैं, लेकिन आर्द्रता पर्याप्त नहीं होने से बारिश की स्थिति नहीं बन रही. जैसे ही नमी का साथ मिलेगा, मौसम का मिजाज भी बदलेगा.
BREAKING NEWS
धूप ने बादलों को दी मात
मौसम. सुबह से ही चलता रहा धूप-छांव का खेल उमस का अधिक दंश नहीं झेलना पड़ाबादलों की आवाजाही भी जारी रहीफोटो नं -1संवाददाता, गोपालगंज कई दिनों बाद बादलों को देख कर लगा कि अब मौसम का मिजाज करवट लेगा, लेकिन तेज धूप की आंच में बादल भी मुरझाये-मुरझाये ही रहे. गुरुवार को सुबह से ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement