Advertisement
पुराने केस के रेकॉर्ड को खंगालने में जुटी पुलिस, ठिकानों पर तेज हुई छापेमारी
थावे : पुलिस को गुमराह कर जेल गये रोहित को पुलिस रिमांड पर लेगी. एसपी के निर्देश पर जादोपुर थाने की पुलिस ने जेल में बंद अपराधी को रिमांड पर लेने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. नेपाल, यूपी समेत विभिन्न इलाकों में फैले इसके आपराधिक नेटवर्क को खंगालने में पुलिस जुट गयी है. […]
थावे : पुलिस को गुमराह कर जेल गये रोहित को पुलिस रिमांड पर लेगी. एसपी के निर्देश पर जादोपुर थाने की पुलिस ने जेल में बंद अपराधी को रिमांड पर लेने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. नेपाल, यूपी समेत विभिन्न इलाकों में फैले इसके आपराधिक नेटवर्क को खंगालने में पुलिस जुट गयी है.
जादोपुर थाने के पतहरा गांव में अपने साथियों के साथ किस मकसद से वह पहुंचा था कि इसकी भी जांच की जा रही है. पतहरा गांव के ग्रामीणों की मानें, तो पिछले कई दिनों से नये वाहनों से अपराधियों का आना-जाना रहता था. पुलिस ने मुखबिरों से मिली सूचना के बाद रोहित और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था.
तब पुलिस अधिकारियों ने जमीन पर कब्जा दिलाने के उद्देश्य से दियारे में अपराधियों के पहुंचने का खुलासा किया था. लेकिन, विवादित जमीन किसकी थी, इसका खुलासा अबतक नहीं किया गया. उधर, जेल भेजने के दौरान रोहित ने अपना नाम बदल लिया, जबकि मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले भोला साह व सारण के रिविलगंज के पवन यादव की जांच नहीं हो सकी है.
इन दोनों में भी एक अपराधी छोटू के नाम से जेल में विख्यात है. वह पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस ने प्रथम
दृष्टया रोहित को बाइक चोर बताया. बाद में जांच के बाद एसपी ने इसे कई कांडों में संलिप्त होने का खुलासा किया, जिसमें रोहित का नाम और पता बदला हुआ था.
किसने दी थी रोहित को शरण
दियारा इलाके के पतहरा गांव में रोहित और उसके साथियों को आखिर किसने शरण दी थी. जिस मकान में अपराधियों को शरण मिली थी, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार क्यों नहीं किया.
पुलिस की जांच पर भी कई सवाल उठने लगे हैं. ग्रामीणों की बात मानें, तो जिस मकान में रोहित ने शरण ली थी, वहां से कई आपत्तिजनक सामान भी मिले थे. अब सवाल उठता है कि रोहित पिछले कितने दिनों से पतहरा गांव में रहता था. उसका यहां रहने का मकसद क्या था!
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement