17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी राइड बस पलटी, एक की मौत

महम्मदपुर से गोपालगंज आ रही थी बस, 30 यात्री थे सवार सिधवलिया (गोपालगंज) : सिधवलिया थाने के सदौवा गांव के पास एनएच 28 पर यात्रियों से भरी सिटी राइड बस पलट गयी. इस घटना में एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि 12 से अधिक यात्री घायल हो गये. बस पर 30 से अधिक यात्री […]

महम्मदपुर से गोपालगंज आ रही थी बस, 30 यात्री थे सवार
सिधवलिया (गोपालगंज) : सिधवलिया थाने के सदौवा गांव के पास एनएच 28 पर यात्रियों से भरी सिटी राइड बस पलट गयी. इस घटना में एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि 12 से अधिक यात्री घायल हो गये. बस पर 30 से अधिक यात्री सवार थे. इलाज के लिए घायलों को बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया.
घायलों में पांच यात्रियों की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मृतक बरौली थाने के सराड़ गांव निवासी प्रमोद सिंह था.
हादसे के बाद वाहन का चालक फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर पहुंचे सिधवलिया के थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने शव को बरामद कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया. यात्रियों ने कहा कि चालक नशे में धुत था, जिस कारण बस हाइवे पर बने डायवर्सन से टकरा कर पलट गयी. पुलिस ने बताया कि महम्मदपुर से सीटी राइड बस यात्रियों को लेकर गोपालगंज जा रहा था.
चालक की लापरवाही से हाइवे पर हादसा हुआ, जिसमें प्रमोद सिंह की घटनास्थल पर ही दबने से मौत हो गयी. रघुनाथपुर के रमेश कुमार, फुलवरिया की चिंता देवी, ललन महतो, अंश कुमारी और राकेश कुमार की हालत गंभीर है. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उधर, यात्री के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. चालक हादसे के बाद से फरार है. उसकी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
पिकअप वैन ने व्यवसायी को कुचला, गयी जान
कुचायकोट : बघउच-सासामुसा मुख्य पथ पर अनियंत्रित पिकअप ने एक बाइक सवार व्यवसायी को मलही गांव के समीप चंवर में रौंद दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही कुचायकोट के थानाध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह दल-बल के साथ पहुंचे.
तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, चालक घटना के बाद भागने में सफल रहा. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव के रहनेवाले जितेंद्र साह (45) सेमरा स्थित अपनी दुकान से शुक्रवार की सुबह नौ बजे गोपालगंज जा रहे थे. जैसे ही बंजरिया गांव पार कर मलही के समीप पहुंचे थे, तभी पीछे से आ रहे पिकअप वैन ने धक्का मार दिया. घटना के बाद वहां लोगों का भीड़ जमा हो गयी.
घटना की सूचना के 40 मिनट बाद पहुंची कुचायकोट पुलिस ने उसके पॉकेट की जांच की, जिससे व्यवसायी की पहचान हुई तथा उसके मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गयी. परिजनों के पहुंचने से पहले ही पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंच गयी.
परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन
सदर अस्पताल में परिजन शव देखते ही चीत्कार मार कर रोने लगे. परिजनों के रोते-बिलखते देख उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयी. लोग ढाढ़स बढ़ाने में जुटे रहे. बता दें कि व्यवसायी की विधवा सुभावती देवी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. जितेंद्र के दो लड़के और दो लड़कियां हैं. इसके परवरिश की चिंता सुभावती देवी को सताये जा रही थी. अस्पताल में जितेंद्र की बहन और रिश्तेदार भी बार-बार बेहोश हो जा रहे थे.
कहीं दुर्घटना में हत्या की साजिश तो नहीं
सेमरा बाजार के प्रमुख व्यवसायी जितेंद्र साह की सड़क दुर्घटना में मौत के पीछे साजिश की चर्चा इलाके में जोरों पर है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस तरह पीछे से बाइक सवार को कुचला गया, उसे स्पष्ट है कि पिकअप वैन चालक जानबूझ कर घटना को अंजाम दिया है. मौजूद लोगों से पुलिस ने पूछताछ कर पिकअप वैन चालक की तलाश में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें