Advertisement
ऑर्केस्ट्रा के नाम पर आयीं बंगाल की युवतियां लापता
गोपालगंज : ऑर्केस्ट्रा के नाम पर बंगाल से लायी गयी आधा दर्जन युवतियों को गायब कर दिया गया है. युवतियों को बड़े शहरों में ले जाकर चकलाघरों में बेचने की बात सामने आते ही पुलिस अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गयी है. महीनों से युवतियों का कोई ट्रेस नहीं मिलने पर परिजनों ने बंगाल पुलिस से […]
गोपालगंज : ऑर्केस्ट्रा के नाम पर बंगाल से लायी गयी आधा दर्जन युवतियों को गायब कर दिया गया है. युवतियों को बड़े शहरों में ले जाकर चकलाघरों में बेचने की बात सामने आते ही पुलिस अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गयी है.
महीनों से युवतियों का कोई ट्रेस नहीं मिलने पर परिजनों ने बंगाल पुलिस से सहयोग की अपील की है. बंगाल पुलिस ने गोपालगंज पुलिस से कार्रवाई का अनुरोध किया. एसपी अनिल कुमार सिंह ने डीएसपी मुख्यालय नरेश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया है.
पुलिस का कहना है कि पश्चिम बंगालनागपाड़ा जिले की छह लड़कियों को दो ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने अपने यहां काम देने के नाम पर बुलाया था, जिन्हें बड़े शहरों में बेच दिया गया. बंगाल पुलिस ने बेंगलुरु में छापेमारी कर दो तथा दिल्ली से एक युवती को बरामद किया है. तीन युवतियां अब भी लापता हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement