भोरे (गोपालगंज) : फुलवरिया थाने के मजिरवाकलां गांव में कटेया के सुल्तानपुर से बरात आयी थी. मंगलवार की देर रात जयमल के समय शराब के नशे में कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.
इसके बाद बरातियों व ग्रामीणों के बीच तनाव हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने बरात में आयी तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद गांव में तनाव हो गया. हालांकि, देर रात तक पुलिस नहीं पहुंची थी.