मामला निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की रिपोर्ट नहीं मुहैया कराये जाने का स्थानीय प्राधिकार चुनाव को ले सख्त हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी24 घंटे की दी अल्टीमेटम संवाददाता, गोपालगंजविधान पार्षद चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीडीओ व कार्यपालक पदाधिकारियों से निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों और नगर पार्षदों की रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में मांगा गया है लेकिन अब तक थावे प्रखंड व गोपालगंज नगर पर्षद के द्वारा ही निर्वाचित प्रतिनिधियों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को मुहैया करायी गयी है. जबकि अन्य प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारियों के द्वारा पंचायत प्रतिनिधि एवं नगर पार्षदों की विस्तृत रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में मुहैया नहीं करायी गयी. इसके कारण स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन का कार्य कुप्रभावित हो रहा है. यहां तक कि स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन में हिस्सा लेनेवाले मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची भी तैयार नहीं हो पा रही है. ऐसी स्थिति को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीडीओ व कार्यपालक पदाधिकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है ताकि वे अपने-अपने क्षेत्र के निर्वाचित प्रतिनिधियों की सूची निर्धारित प्रपत्र में मुहैया कराये. अन्यथा निर्वाचन कार्य में ंलापरवाही बरतनेवाले पदाधिकारियों पर प्रशासन का गाज गिरना तय माना जा रहा है.
विधान पार्षद चुनाव : बीडीओ व इओ पर होगी कार्रवाई
मामला निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की रिपोर्ट नहीं मुहैया कराये जाने का स्थानीय प्राधिकार चुनाव को ले सख्त हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी24 घंटे की दी अल्टीमेटम संवाददाता, गोपालगंजविधान पार्षद चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीडीओ व कार्यपालक पदाधिकारियों से निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों और नगर पार्षदों की रिपोर्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement