डीएम से की थी शिकायतअतिक्रमण के विरुद्ध नहीं हुई कार्रवाईफोटो-5संवाददाता, बैकुंठपुरप्रखंड के दिघवा दुबौली पंचायत स्थित खजुहट्टी शुक्ल टोले में निर्माणाधीन सड़क को बिना पैमाइश कराये बनाये जाने का विरोध कर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक कर प्रदर्शन किया. सड़क का निर्माण कार्य खजुहट्टी शुक्ल टोला, बथानी टोला, मुंडली मठ, होते बाला सोनवलिया मुख्य पथ तक होना है. ग्रामीणों द्वारा चार माह पूर्व डीएम को एक आवेदन देकर सड़क की मापी करा कर अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की गयी थी. बताया गया है कि जनहित व न्याय को देखते हुए पैमाइश आवश्यक है. यहां सड़क की भूमि का अतिक्रमण किया गया है. साथ ही निजी भूमि में संवेदक द्वारा सड़क निर्माण कराने की तैयारी है. अब ग्रामीणों ने प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है. बुधवार को ग्रामीण एकजुट होकर सड़क की भूमि पैमाइश कराने की मांग करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक सड़क से अवैध कब्जा नहीं हटेगा, तब तक निर्माण कार्य नहीं होने दिया जायेगा. प्रदर्शनकारियों में प्रभुनाथ सिंह, रामजन्म शुक्ला, विजय सिंह, तारकनाथ सिंह, लालबाबू प्रसाद, राम इकबाल प्रसाद, मो हनीफ, सबल मियां, इजरायल मियां, मंसूर आलम, हबीब अंसारी, नूर मोहम्मद, बसंत शुक्ला, प्रहलाद शुक्ला सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण रोक किया प्रदर्शन
डीएम से की थी शिकायतअतिक्रमण के विरुद्ध नहीं हुई कार्रवाईफोटो-5संवाददाता, बैकुंठपुरप्रखंड के दिघवा दुबौली पंचायत स्थित खजुहट्टी शुक्ल टोले में निर्माणाधीन सड़क को बिना पैमाइश कराये बनाये जाने का विरोध कर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक कर प्रदर्शन किया. सड़क का निर्माण कार्य खजुहट्टी शुक्ल टोला, बथानी टोला, मुंडली मठ, होते बाला सोनवलिया मुख्य पथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement