संवाददाता, मीरगंजदोपहर को अचानक जमीन के कांप उठने से एक बार फिर मीरगंज वासी दहशत में आ गये. सैकड़ों स्त्री-पुरूष सुरक्षित ठिकाने के तलाश में घरों से बाहर आ गये. नगर के हथुआ मोड़ स्थित छठ घाट तथा शिव मंदिर तथा पोस्ट ऑफिस के पास माल गोदाम में बच्चों, महिलाओं की भारी भीड़ लग गयी. मोबाइल टावरों के ऊपरी गुम्बदों को झूलते देख कर लोगों में तनाव और बढ़ गया. इस दौरान नगर के विभिन्न बैंकों में भी भगदड़ की स्थिति रही. भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कैनारा आदि बैंकों से ग्राहकों के साथ बैंक कर्मी भी बदहवास स्थित में बाहर निकलते देखे गये. कुछ ऐसा ही नजारा मीरगंज के जर्जर थाना का भी दिखा. जहां पर फरियादी तथा पुलिस एक साथ बाहर जाने की होड़ दिखी. हथुआ स्टेशन में भूकंप से दरार पड़ने की बात बतायी जा रही है. हथुआ जक्शन के स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि पहले के आये भूकंप से स्टेशन में पड़ा दरार और गहरा हो गया है. भूकंप के झटके के बाद स्टेशन पर आये यात्रीगण तथा रेलवे कर्मी सुरक्षित जगहों पर निकल गये. इस बीच हथुआ मोड़ के पास बना एक बहु मंजिला भवन के झुक जाने की बात भी बतायी जा रही है पर अधिकाधिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पायी. मीरगंज के जर्जर पोस्ट ऑफिस में भी भूकंप के बाद हड़कंप मच गया तथा गेट के ताले को खोलने को लेकर अफरा-तफरी मच गयी. गेट पर तैनात सिपाही जान बचा कर भाग निकले तथा ताले के भीतर डाक कर्मी फंसे रह गये. पर पोस्ट मास्टर रविशंकर ने अपने पास रिजर्व रखे चाबी से ताला खोल कर सबको बाहर निकाला. इस दौरान सबकी जान सासत में फसी.
भूकंप से मीरगंज में दहशत, स्टेशन में दरार, पोस्ट ऑफिस में फंसे कर्मी
संवाददाता, मीरगंजदोपहर को अचानक जमीन के कांप उठने से एक बार फिर मीरगंज वासी दहशत में आ गये. सैकड़ों स्त्री-पुरूष सुरक्षित ठिकाने के तलाश में घरों से बाहर आ गये. नगर के हथुआ मोड़ स्थित छठ घाट तथा शिव मंदिर तथा पोस्ट ऑफिस के पास माल गोदाम में बच्चों, महिलाओं की भारी भीड़ लग गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement