Advertisement
ट्रॉली पलटी, चालक के दोस्त समेत दो की मौत
डेंजर जोन बना जिन्न स्थान का इलाका भोरे : थाना क्षेत्र के करमासी गांव के समीप सोमवार को भूसा लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस हादसे में ट्रैक्टरचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए गोपालगंज भेजा गया है. मौके पर […]
डेंजर जोन बना जिन्न स्थान का इलाका
भोरे : थाना क्षेत्र के करमासी गांव के समीप सोमवार को भूसा लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस हादसे में ट्रैक्टरचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए गोपालगंज भेजा गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया. बताया जाता है कि भोरे प्रखंड की लामीचौर पंचायत के पूर्व मुखिया एवं बंधु छापर गांव निवासी ऋषिदेव पांडेय के ट्रैक्टर पर भूसा लाद कर सिसई पंचायत की मुखिया प्रमीला देवी के यहां जा रहा था कि सोमवार को लगभग 11 बजे दिन में करमासी गांव के समीप जिन्न स्थान के पास चालक ने ट्रैक्टर पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पास के गड्ढे में पलट गयी.
इसमें ट्रैक्टर पर सवार तीनों लोग उसके नीचे दब गये. आसपास के लोग वहां पहुंचते, उससे पूर्व ही पास में रही जेसीबी ने ट्रैक्टर को उठाया. नीचे दबे लोगों को निकाला गया.
निकाले गये लोगों में से दो की मौत मौके पर ही हो चुकी थी, जबकि घायल चालक को इलाज भोरे रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए उसे सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया. घायल चालक की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी स्व. यमुना राजभर के पुत्र गोपाल राजभर के रूप में की गयी है.
मृतकों की पहचान लामीचौर टोला बंधुछापर निवासी कपिलदेव पांडेय के 25 वर्षीय पुत्र अमित कुमार पांडेय एवं भगवानपुर गांव के मंतर राजभर के 22 वर्षीय पुत्र धनेश राजभर के रूप में की गयी है. इस हादसे में मारे गये दोनों युवक भूसा पहुंचाने सिसई जा रहे थे.
घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलने पर पहुंचे भोरे के थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement