Advertisement
कृषि विभाग ने फसल को हुए नुकसान का कराया सर्वे
बड़े पैमाने पर फसल खराब होने के बाद अब किसानों को थोड़ी राहत मिली है. वास्तविक नुकसान की जानकारी के लिए कृषि विभाग ने सर्वे कराया. जिले भर में अधिकारियों ने जांच की. एक-एक पंचायत में जाकर किसानों से बात की. तब जाकर चौंकाने वाली स्थिति सामने आयी. आपदा प्रबंधन विभाग ने अनुदान देने की […]
बड़े पैमाने पर फसल खराब होने के बाद अब किसानों को थोड़ी राहत मिली है. वास्तविक नुकसान की जानकारी के लिए कृषि विभाग ने सर्वे कराया. जिले भर में अधिकारियों ने जांच की. एक-एक पंचायत में जाकर किसानों से बात की. तब जाकर चौंकाने वाली स्थिति सामने आयी. आपदा प्रबंधन विभाग ने अनुदान देने की स्वीकृति दे दी है, जिससे किसानों के जख्म पर मरहम ही सही, लेकिन राहत जरूर मिलेगी.
गोपालगंज : बेमौसम बारिश, ओला वृष्टि व आंधी से 70 फीसदी फसलों को नुकसान हुआ है. गेहूं की फसल में दाना नहीं लगने से किसानों को ज्यादा क्षति हुई है. कृषि विभाग द्वारा जिले में गेहूं फसल की क्षति का सर्वे कराया गया, जिसमें 70 फीसदी क्षति पहुंचने की रिपोर्ट सौंपी गयी है.
बड़े पैमाने पर गेहूं फसल की क्षति को लेकर विभाग काफी चिंतित है. इधर, किसानों की गाढ़ी कमाई डूब जाने से कृषि विभाग द्वारा फसल क्षति का अनुदान दिये जाने का निर्णय लिया गया है. बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर जिले की सभी पंचायतों में 30 अप्रैल से तीन मई, 2015 तक कैंप लगा कर किसानों से फसल क्षति अनुदान के लिए आवेदन जमा लिया गया था, जिन आवेदनों की वरीय अधिकारियों से जांच करायी जा चुकी है.
जबकि आठ मई को सभी पंचायतों में पंचायत अनुश्रवण समिति की बैठक कर प्राप्त आवेदनों को भी स्वीकृति दी गयी. विभाग ने फसल क्षति का आकलन कराये जाने के बाद किसानों को अनुदान देने के लिए राशि सरकार से मांगा था. राशि मुहैया कराये जाने का आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्वीकृति भी प्रदान कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement