21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल . सभी स्कूलों को पैट की मूल्यांकन प्रक्रिया से गुजरना अनिवार्य होगा

सीबीएसइ पैट से करायेगा मूल्यांकन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने किया पैट का गठनशिक्षाविदों को भी शामिल किया जायेगासंवाददाता, गोपालगंज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की ओर से स्कूलों की आधारभूत संरचना व शैक्षणिक क्रियाकलापों के निरीक्षण के लिए गत वर्ष स्कूल क्वालिटी असेसमेंट एंड एक्रीडिएशन (एसक्यूएए) सिस्टम लागू किया गया था. अब बोर्ड की […]

सीबीएसइ पैट से करायेगा मूल्यांकन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने किया पैट का गठनशिक्षाविदों को भी शामिल किया जायेगासंवाददाता, गोपालगंज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की ओर से स्कूलों की आधारभूत संरचना व शैक्षणिक क्रियाकलापों के निरीक्षण के लिए गत वर्ष स्कूल क्वालिटी असेसमेंट एंड एक्रीडिएशन (एसक्यूएए) सिस्टम लागू किया गया था. अब बोर्ड की ओर से पीयर असेसर टीम (पीएटी अर्थात पैट) का गठन किया जा रहा है. यह टीम बाह्य परीक्षक के तौर पर स्कूलों में व्याप्त सुविधाओं का मूल्यांकन करेगी. इस टीम में शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को ही नहीं, बल्किअनुभवी व योग्य लोगों, सेवानिवृत्त शिक्षाविदों को भी शामिल किया जायेगा. सभी स्कूलों को पैट की मूल्यांकन प्रक्रिया से गुजरना अनिवार्य होगा. यह टीम तरह-तरह के रोचक क्रियाकलापों के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ वार्तालाप स्थापित करेगी, जिससे बच्चे स्कूल परिसर या अन्य जगहों पर होनेवाली समस्याओं को खुल कर साझा कर सके. केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ वीएस मिश्रा ने बताया कि इससे स्कूलों की व्यवस्था में सुधार होगा.बताना होगा महत्वसीबीएसइ की ओर से पैट में शामिल होने के इच्छुक योग्य लोगों के आवेदन लेने की तैयारी की जा रही है. आवेदकों को 100 शब्दों में यह बताना होगा कि पीयर असेसर बनना क्यों महत्वपूर्ण है. आवेदकों को स्कूली वातावरण में एक मूल्यांकनकर्ता के महत्व की जानकारी भी होनी चाहिए.चलेगी पाइलट प्रोजेक्टस्कूलों का पूरी तरह से मूल्यांकन करने के बाद उन्हें स्थायी मान्यता देने की यह प्रक्रिया बोर्ड की पाइलट योजना है. पैट की टीम स्कूलों की आधारभूत संरचनाओं व शैक्षणिक स्तर के साथ हर गतिविधि का मूल्यांकन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें