मीरगंज . दहेज में एक लाख रु पये व अन्य सामानं की मांग पूरी नहीं होने पर मीरगंज थाना क्षेत्र के टरवां गांव में विवाहिता की उसकी ससुराल के लोगों ने जला कर हत्या कर दी. हत्या के बाद परिजन फरार हो गये. सीवान जिले के बड़हरिया थाने के बड़का रोहडा गांव निवासी बच्चा सिंह की बेटी सुनीता की शादी पिछले वर्ष मीरगंज थाना क्षेत्र के टरवां गांव के अनिश सिंह के पुत्र पिंटू सिंह के साथ संपन्न हुई थी.
शादी के बाद ससुराल आने पर सुनीता को उसकी ससुराल के लोगों ने दहेज में एक लाख रु पये नकदी व अन्य सामान की मांग के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया. मायके के लोग मांग पूरी नहीं कर सके. आखिर में विवाहिता की उसकी ससुराल के लोगों ने जला कर हत्या कर दी. मृतका के पिता बच्चा सिंह ने पति व ससुर सहित पांच लोगों के विरु द्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.