– कृषि विभाग पर जम कर बरसे विधायक -70.5 फीसदी बताया गेहूं फसल का नुकसान – जान-बूझ कर रिपोर्ट नहीं भेजा कृषि विभाग फोटो नं-3संवाददाता, गोपालगंजबैकुंठपुर के विधायक मंजीत सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों के साथ मजाक कर रहा है. कृषि विभाग के अधिकारी प्रभारी मंत्री के आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के दर्द से खेलना बंद करें. सरकार के आदेश के बाद भी किस परिस्थिति में विलंब से प्रतिवेदन भेजा गया. कृषि पदाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर आवेदन के साथ फॉर्म भरने का आदेश कृषि पदाधिकारी को दिया था, लेकिन अब तक फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई. उन्होंने कहा 2013-14 में फसल जांच कटनी से प्राप्त उपज 33.12 फीसदी थी, वहीं 2014-15 में 9.77 फीसदी जो फसल क्षति का 70.5 फीसदी है. फिर भी प्रशासन को क्षति नहीं दिख रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर जिले के सभी किसानों के फसल क्षति का आवेदन भरने और खाता खोलवाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो जिला प्रशासन के खिलाफ वे जोरदार आंदोलन करेंगे.
BREAKING NEWS
किसान के साथ हो रहा मजाक : मंजीत
– कृषि विभाग पर जम कर बरसे विधायक -70.5 फीसदी बताया गेहूं फसल का नुकसान – जान-बूझ कर रिपोर्ट नहीं भेजा कृषि विभाग फोटो नं-3संवाददाता, गोपालगंजबैकुंठपुर के विधायक मंजीत सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों के साथ मजाक कर रहा है. कृषि विभाग के अधिकारी प्रभारी मंत्री के आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement