गोपालगंज : संतोष के चेहरे पर अब भी दहशत है. भूकंप का नाम सुनते ही वह कांप जाता है. बरौली प्रखंड के माधोपुर का निवासी 35 वर्षीय संतोष प्रसाद मंगलवार को घर पहुंचा.
वह पांच वर्षो से काठमांडो के बाला चौक के पास पान की दुकान चलाता है. वह बताता है कि सबसे पहले बैंक की पांच मंजिला बिल्ंिडग भूकंप से गिर गयी. वह किसी तरह 36 घंटे में रक्सौल पहुंचा. उसने बताया कि बरौली के अब भी सौ से अधिक लोग फंसे हैं.
उसने कहा कि आनेवाले भारतीयों को चोर-उचक्के लूट रहे हैं. संतोष को बढ़ेया मोड़ पर लेने आये भाजपा नेता चित्त लाल प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र के कई लोग फंसे हैं. आधा दर्जन लोगों से संपर्क हो चुका है. कइयों से संपर्क नहीं हुआ है. सबके घर बेचैनी है. इन्हें लाने का प्रयास किया जा रहा है.