फोटो न. 6 तनीज फातमा का परिवार गोपालगंज . अल्लाह पाक भूकंप के झटके रोक दे, सारे जहां को तबाही से बचा ले… 25 साल की बेटी-पतोहू गुलशबा और बेटा परवेज आलम के साथ यह दुआ मांगते हुए तनीज फातमा ने रात गुजार दी. जंगलिया मुहल्ले में यह दर्द यूं ही नहीं छलका. दरअसल वह व्यस्ततम गलियों में छाये खौफ से सहम गयी थी. वह कभी कूलर के पानी को निहारती, तो कभी कपाट के शांत शोर से खुद को दिलासा देती रही. अपने पूरी रात कमरे में कलाम पाक की आयत पढ़ती रही. यह दहशत महज तनीज के मन में नहीं, बल्कि उन हजारों परिवारों की जेहन में समायी थी, जो घनी आबादी में घूंट-घूंट कर सांस ले रहे थे. परवेज ने बताया कि रात में बैठे-बैठे लगा कि कुछ हिल रहा. यह आभास कई बार हुआ, लेकिन सिवाय दुआ मांगने के कोई दूसरा चारा नहीं था. कारण कि यहां की गलियां संकरी हैं. दो से तीन किमी दूरी तक कोई खुला स्थान नहीं है. ऐसे में बचाव के लिए जाएं-तो-जाएं कहां. मुहल्ले के भुुटकुन मियां कहते हैं कि आज महसूस हुआ कि शहर में पार्कवगैरह भी होना चाहिए. इसलामियां मुहल्ले के मो अंसारी की रात भी बेटे इमरान के साथ कुछ इसी दहशत में गुजरी.
BREAKING NEWS
गलियों में जिंदगी मांगती रही रहम
फोटो न. 6 तनीज फातमा का परिवार गोपालगंज . अल्लाह पाक भूकंप के झटके रोक दे, सारे जहां को तबाही से बचा ले… 25 साल की बेटी-पतोहू गुलशबा और बेटा परवेज आलम के साथ यह दुआ मांगते हुए तनीज फातमा ने रात गुजार दी. जंगलिया मुहल्ले में यह दर्द यूं ही नहीं छलका. दरअसल वह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement