7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली पट्टी बांध किया पैदल मार्च

हड़ताल पर गये नियोजित शिक्षकों ने की आपात बैठक गोपालगंज : नियोजित शिक्षक महासंघ गोपालगंज इकाई द्वारा जिला शिक्षा परिसर कार्यालय परिसर मे 16वें दिन भी हड़ताल जारी रही. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश भारती तथा संचालन नीलमणि शाही ने की. राज्य सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को वेतनमान के लिए छह सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी […]

हड़ताल पर गये नियोजित शिक्षकों ने की आपात बैठक
गोपालगंज : नियोजित शिक्षक महासंघ गोपालगंज इकाई द्वारा जिला शिक्षा परिसर कार्यालय परिसर मे 16वें दिन भी हड़ताल जारी रही. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश भारती तथा संचालन नीलमणि शाही ने की. राज्य सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को वेतनमान के लिए छह सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी गठित किये जाने को लेकर महासंघ की आपात बैठक की गयी.
इसमें लिए गये निर्णय के आलोक में विरोध स्वरूप नियोजित हड़ताली शिक्षकों ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर पैदल मार्च किया. यह डीइओ कार्यालय परिसर से निकल कर पोस्ट ऑफिस चौक, मौनियां चौक, पुरानी चौक, घोष मोड़ व आंबेडकर चौक होते हुए पुन: डीइओ कार्यालय में आ गया. धरना को संबोधित करते हुए डॉ सुशील कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के बहकावे में नहीं आना है. हमारा आंदोलन वेतनमान मिलने तक जारी रहेगा.
पूर्व सचिव माध्यमिक शिक्षक संघ रामा शंकर कुंवर तथा संतोष कुमार सिंह ने हड़ताल में डटे रहने की बातें कही. धरना को प्रकाश नारायण,मंजु कुमारी, आशा पाठक, रंजना राय, शोभा सिंह, नीलम सिन्हा, वंदना राय, मिथलेश सिंह, अवध बिहारी सिंह, नाश मीन आरा, विजय, सैयद इमाम, वसंत कुमार व राजेश प्रजापति आदि ने संबोधित किया.
बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के जिला संयोजक सह सचिव रतिकांत साह ने कहा कि सरकार ने बिहार के लाखों शिक्षकों के द्वारा समान कार्य के लिये समान वेतनमान के लिए चलाये जा रहे आंदोलन को तोड़ने के लिये शिक्षकों मे भ्रम फैलाने हेतु यह निर्णय लिया हैं, जिसके वहकावे में शिक्षक नहीं आने वाले है. मौके पर अशोक तिवारी, जयनारायण सिंह, कौशल अली, मनोज कुमार पुष्पेंद्र, राजीव रंजन, रौशन कुमार व वीरेंद्र प्रसाद आदि थे.
नियोजित शिक्षक महासंघ थावे प्रखंड इकाई की बैठक में परमेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 25 अप्रैल को थावे प्रखंड में नियोजित शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठेंगे. मौके पर दिनेश कुमार सिंह, कुलभूषण कुमार, मुरलीधर राय, अंजनी कुमार, रमेश रावत, शंभु तिवारी आदि थे.
कुचायकोट प्रखंड नियोजित शिक्षकों द्वारा चलाये जा जा रही हड़ताल के 16वें दिन भूख हड़ताल पर सुषमा तिवारी, संतोषी कुमारी, नरगिस नाज, हेमलता शर्मा, भारती सिंह आदि रही. लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय ने कहा कि आपकी मांगे जायज हैं आप आंदोलन में डटे रहें. मौके पर ब्रजेश तिवारी, दिलीप शर्मा, सुधाकर ओझा, मनीष कुमार, अशरफी, शक्ति नाथ तिवारी, उमेश चौबे आदि ने सभा को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें