-117 स्थानों पर काम पूरा-378 स्थानों पर लगाने का है लक्ष्य-शहर की सड़कें भी जगमगायेंगीफोटो नं- 5 संवाददाता, गोपालगंज बिजली की कम खपत और दूधिया रोशनी की जगमगाहट. जी हां, आपका सपना साकार होगा और आप का अपना शहर भी दूधिया रोशनी से जगमगायेगा. इसलिए कि आपके शहर में भी एलइडी लगने लगा है. नगर पर्षद शहर को एलइडी से रोशनी करने के लिए संकल्पित है. शहर के सभी चौराहों एवं वार्ड की सड़कों पर लाइटें लगानी हैं. इस नयी तकनीक से जहां रोशनी अधिक मिलेगी, वहीं बिजली की खपत में भी कमी आयेगी. नगर पर्षद द्वारा अब तक 117 स्थानों पर एलइडी लगाया जा चुका है. नप ने 378 स्थानों पर लाइट लगाने का लक्ष्य रखा है. प्रति लाइट 28 हजार 9 सौ 40 रुपये खर्च आ रहा है. विभाग के सचिव ने भी विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति के लिए कहा है. यदि सब कुछ ठीक रहा, तो जल्द ही शहर एलइडी की रोशनी से जगमग होगा.एलइडी एक नजर में वर्डों की संख्या -28आबादी – 65 हजार एलइडी की संख्या – 378-अबतक लगायी गयी लाइट की संख्या – 117-प्रति लाइट लागत – 28925 रुपये क्या कहते हैं अधिकारीशहर में प्रथम चरण में 378 स्थानों पर लाइट लगाने का लक्ष्य है. अब तक 117 स्थानों पर लाइट लग चुकी है. निश्चित रूप से शहर की सड़कें जगमगायेंगी. जल्द ही लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. मनोज कुमार पवन, कार्यपालक पदाधिकारी
BREAKING NEWS
एलइडी से रोशन होगा शहर
-117 स्थानों पर काम पूरा-378 स्थानों पर लगाने का है लक्ष्य-शहर की सड़कें भी जगमगायेंगीफोटो नं- 5 संवाददाता, गोपालगंज बिजली की कम खपत और दूधिया रोशनी की जगमगाहट. जी हां, आपका सपना साकार होगा और आप का अपना शहर भी दूधिया रोशनी से जगमगायेगा. इसलिए कि आपके शहर में भी एलइडी लगने लगा है. नगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement