Advertisement
सात साल बाद अप्रैल कूल
गोपालगंज : अप्रैल में फरवरी-सा मौसम लग रहा है. सात साल बाद अप्रैल इतना कूल है. सोमवार की सुबह आसमान में बादल और पुरवा हवा के बीच 26.9 डिग्री तामपान दर्ज किया गया, जबकि दोपहर में यह बढ़ कर 32.2 डिग्री पर पहुंच गया. अप्रैल के दूसरे सप्ताह में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच […]
गोपालगंज : अप्रैल में फरवरी-सा मौसम लग रहा है. सात साल बाद अप्रैल इतना कूल है. सोमवार की सुबह आसमान में बादल और पुरवा हवा के बीच 26.9 डिग्री तामपान दर्ज किया गया, जबकि दोपहर में यह बढ़ कर 32.2 डिग्री पर पहुंच गया. अप्रैल के दूसरे सप्ताह में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच जाता है.
वहीं, इस साल अधिकतम तापमान अब भी 32 डिग्री के आसपास बना हुआ है.रात में जहां लोगों को ठंड का एहसास हुआ, वहीं दिन में गरमी से पूरी तरह राहत है. आधा अप्रैल बीतने को है, लेकिन अब तक लोगों ने कूलर नहीं निकाले. पंखे की हवा भी ठंड का एहसास करा रही है. सोमवार की सुबह से ही बादल छाये हुए थे. धूप निकली थी, लेकिन ठंडी हवा हावी रही.
सामान्य से नीचे आया सुबह का तापमान
लगातार बादल और हवा के कारण दिन का तापमान सामान्य से 11.04 डिग्री नीचे पहुंच गया है. सोमवार को पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस गिरावट के 37.5 से घट कर 32.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री गिरावट के साथ 19.5 डिग्री दर्ज किया गया.
यह सामान्य से 0.5 डिग्री कम था. सुबह की आद्र्रता 79 फीसदी अधिक रही. यह सामान्य से 47 फीसदी अधिक रही. शाम की आद्र्रता 79 फीसदी रही. यह सामान्य से 62 फीसदी अधिक रही. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय की मानें, तो पश्चिमी विक्षोभ के करण मौसम में पल-पल बदलाव हो रहा है. रविवार को लोकल हिटिंग के कारण मौसम रात में काफी ठंडा हो गया और सुबह बादल छा गये.
यह स्थिति इस पूरे सप्ताह बने रहने की संभावना है. इस मौसम में कभी तेज धूप का सामना करना पड़ेगा, तो कभी ठंड का एहसास भी होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement