7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वयं सहायता समूह का बनेगा महासंघ

-आज होगा वार्ड लेवल फेडरेशन का चुनाव -एस एचजी के सदस्य लेंगे भाग संवाददाता, गोपालगंजनगर के स्वयं सहायता समूहों का अब महासंघ बनेगा और महासंघ बड़ा निर्माण कार्य करेगा. इन्हीं उद्देश्यों के तहत नगर पर्षद, गोपालगंज में वार्ड लेवल फेडरेशन का चुनाव शुक्रवार को वार्ड नं 13 में किया जायेगा. इस चुनाव में वार्ड के […]

-आज होगा वार्ड लेवल फेडरेशन का चुनाव -एस एचजी के सदस्य लेंगे भाग संवाददाता, गोपालगंजनगर के स्वयं सहायता समूहों का अब महासंघ बनेगा और महासंघ बड़ा निर्माण कार्य करेगा. इन्हीं उद्देश्यों के तहत नगर पर्षद, गोपालगंज में वार्ड लेवल फेडरेशन का चुनाव शुक्रवार को वार्ड नं 13 में किया जायेगा. इस चुनाव में वार्ड के सभी स्वयं सहायता समूहों के सदस्य वोटर होंगे. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा. अब तक एक समूह के अंतर्गत विनिर्माण के कार्य में लगे सदस्य अब सामरिक स्तर पर कार्य करेंगे. महासंघ की क्या है उम्मीदविभाग की मानी जाये, तो अब तक समूह में छोटे-छोटे विनिर्माण कार्यों में लगे एस एचजी अब सामूहिक रूप से बड़े दायित्व का निर्वहन कर सकते हैं. अब तक नगर पर्षद में कार्य एनजीओ महासंघ करेगा. फिलहाल स्वयं सहायता समूह एक बड़ी शक्ति के रूप में उभरेगा. जागरूक करेंगी महिलाएंचुनाव के बीच स्वयं सहायता समूह की महिलाएं गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक जागरूकता का अलख जगायेंगी, ताकि विकृतियों और गरीबी को अभिशाप मान बैठ चुके बेरोजगारी के दौर से निकल महिला – पुरुष कुछ नया करे. इस कार्यक्रम के संयोजक परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार हैं तथा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. क्या कहते हैं अधिकारीकई लेवल फेडरेशन चुनाव के साथ स्वयं सहायता समूह के सदस्य गीत – संगीत के माध्यम से सामाजिक जागरूकता का दम भरेंगे. गीत स्वयं सहायता समूह के सदस्य ने तैयार किये हैं. सामाजिक जागरूकता के साथ समूहों को बड़ा आयाम देने का प्रयास हैं. पंकज कुमार , परियोजना पदाधिकारी एपीयास एंड कंपनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें