14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच से पैक्स की बढ़ी मुश्किल (लीड में बाक्स)

गोपालगंज . धान खरीद में घोटाला उजागर होने के बाद अब पैक्स की जांच के लिए डीएम कृष्ण मोहन ने टीम का गठन किया है. अधिकतर पैक्स में कागज पर ही धान की खरीद किये जाने की बात सामने आयी है. अगर जांच हुई, तो परत-दर-परत घोटाला सामने खुल कर आयेगा. कई ऐसे किसान हैं, […]

गोपालगंज . धान खरीद में घोटाला उजागर होने के बाद अब पैक्स की जांच के लिए डीएम कृष्ण मोहन ने टीम का गठन किया है. अधिकतर पैक्स में कागज पर ही धान की खरीद किये जाने की बात सामने आयी है. अगर जांच हुई, तो परत-दर-परत घोटाला सामने खुल कर आयेगा. कई ऐसे किसान हैं, जिनके नाम पर धान खरीदा गया है. उनसे पूछने पर पता चलेगा कि उन्होंने पैक्स को कभी धान बेचा ही नहीं है. ऐसेे स्थिति में उनके नाम पर किस तरह से खेल हुआ है, यह जांच का विषय है. जिन किसानों को जमीन नहीं है, उनके नाम पर भी लाखों के धान की खरीद की गयी है. पैक्स की अगर जांच हुई, तो चौंकाने वाली बातें सामने आयंेगी. हालांकि जिला पदाधिकारी के द्वारा गठित टीम कितना हद तक निष्पक्ष रूप से जांच करती है, यह भी एक गंभीर सवाल है. कौन कहां करेंगे जांचकुचायकोट- बीडीओ व सीओ कटेया- बीडीओ व सीओ उचकागांव-बीडीओ व सीओ हथुआ-बीडीओ व सीओ बरौली-बीडीओ व सीओ पंचदेवरी- जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, बीडीओ व सीओ थावे- बीडीओ, सीओ व कार्यपालक पदाधिकारी नपं, गोपालगंजफुलवरिया-बीडीओ, सीओ व एसडीसी शंकर शरणमांझा- बीडीओ व सीओ भोरे- बीडीओ, सीओ व डीसीएलआर सिधवलिया- बीडीओ, सीओ व एसडीसी राधाकांतविजयीपुर- बीडीओ, सीओ व डीडब्ल्यूओबैकुंठपुर- बीडीओ, सीओ व डीसीएलआर गोपालगंजगोपालगंज-बीडीओ व सीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें