गोपालगंज : अकेली महिला को देख कर बदमाशों ने घर में घुस कर छेड़खानी की. विरोध करने पर मारपीट की और सोने की चेन छीन ली. पीडि़ता थावे थाने के चितु टोला गांव की निवासी है. उसने गांव के ही दो मनचलों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसका कहना है कि दोपहर में वह अपने घर में अकेली थी.
दोनों बदमाश घर में घुस गये एवं छेड़खानी करने लगे. महिला ने विरोध किया तो हमला कर गले से सोने की चेन छीन ली एवं धमकी देकर फरार हो गये. पीडि़ता के बयान पर पुलिस की जांच शुरू कर दी है.