गोपालगंज : समय बदला .साहब बदले .सरकार बदली ,बदलने लगी विकास की गति, फिर भी जिला उद्योग केंद्र की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ. समय के साथ कार्यालय भी अपना स्थान बदलते रहा.
ऐसे तो जिले के बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया करा कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने का जिम्मा जिला उद्योग केंद्र का है. इस कार्यालय की स्थापना जिला मुख्यालय के एक किराये के मकान में वर्ष 1974 ई में की गयी.
स्थापना के 38 वर्षो के बाद भी इस कार्यालय को अपना भवन नहीं मिला. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक का पद भी पिछले वर्ष से रिक्त पड़ा हुआ है, जिससे कार्यो के निष्पादन में परेशानी हो रही है. उद्योग विभाग के निदेशक ने अपने पत्रांक के द्वारा जादोपुर रोड में स्थित जिला उद्योग कार्यालय को 10 दिनों के अंदर खाली करने का आदेश दिया है.
निदेशक ने अपने पत्र में कार्यालय खाली कर इसकी सूचना विभाग को देने का निर्देश दिया था. विभाग का निर्देश प्राप्त होते ही उद्योग विभाग के कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है. जिला प्रशासन ने जिला उद्योग केंद्र के कार्यालय निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने में लगी है. ऐसे में अब देखना है कि क्या आखिर कब तक उसे अपना भवन नसीब होता है.