-एमडीएम में पायी गयीं अनियमितताएं -पोशाक व छात्रवृत्ति में भी धांधली की शिकायतगोपालगंज. डीइओ अशोक कुमार ने जिले के कई विद्यालयों की जांच की तथा अनियमितता पाये जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है. उन्होंने गोपालगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हीरापाकड़ की जांच की. जांच में एमडीएम में अनियमितता पायी गयी. विकास मद की राशि निकासी के बाद भी कोई कार्य नहीं हुआ. पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण नहीं किया गया था. एमडीएम से संबंधित अभिलेख भी प्रधानाध्यापक द्वारा घर पर रखे गये थे. विद्यालय मे कोई भी अभिलेख नहीं मिला. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हरिहरपुर की जांच डीइओ ने की. इस विद्यालय में एमडीएम नहीं बनाया जा रहा था. बावजूद रसोइया मौजूद थी. यहां भी कई तरह की अनियमितताएं पायी गयीं. उचकागांव प्रखंड के मध्य विद्यालय, जगरनाथा में भी एमडीएम में अनियमितता पायी गयी. विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में राशि जाने के बावजूद भी राशि निकासी नहीं की गयी थी. इसी प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, बैरिया दुर्ग दक्षिण टोला की जांच भी डीइओ ने की. यहां भी समय पर एमडीएम नहीं बन रहा था. प्रधानाध्यापिका घटिया ईंट से कराये जाने का भी आरोप है. सभी विद्यालय प्रधानाध्यापकों से डीइओ ने दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है. ससमय स्पष्टीकरण नहीं देने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग
-एमडीएम में पायी गयीं अनियमितताएं -पोशाक व छात्रवृत्ति में भी धांधली की शिकायतगोपालगंज. डीइओ अशोक कुमार ने जिले के कई विद्यालयों की जांच की तथा अनियमितता पाये जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है. उन्होंने गोपालगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हीरापाकड़ की जांच की. जांच में एमडीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement