गोपालगंज. राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर बिहार राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा जनवरी व फरवरी में विद्यालयवार 0-14 वर्ष के बच्चों का सर्वेक्षण करा कर बाल पंजी का संधारण किया गया. इस क्रम में प्रत्येक विद्यालय के पोषक क्षेत्र में विद्यालय से बाहर के बच्चों की पहचान की गयी है, जिनका विद्यालय में नामांकन कराना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसको लेकर पूर्व में ही सभी बीइओ को निर्देशित किया है. पत्र के आलोक में संबंधित प्रतिवेदन निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी बीइओ, डीइओ कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे. नामांकन अभियान एक से 30 अप्रैल तक कियान्वयन के लिए कैलेंडर जारी किया गया है. इसके आलोक में निर्धारित तिथि के साथ ही जवाबदेही व सहभागिता भी तय कर दी गयी है. सभी कार्य दिवस को नामांकन प्रधानाध्यापक करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ क्रमश: 13 एवं 21 अप्रैल को समारोहपूर्वक विशेष नामांकन किया जाना है.
BREAKING NEWS
13 व 21 अप्रैल को विशेष नामांकन अभियान
गोपालगंज. राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर बिहार राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा जनवरी व फरवरी में विद्यालयवार 0-14 वर्ष के बच्चों का सर्वेक्षण करा कर बाल पंजी का संधारण किया गया. इस क्रम में प्रत्येक विद्यालय के पोषक क्षेत्र में विद्यालय से बाहर के बच्चों की पहचान की गयी है, जिनका विद्यालय में नामांकन कराना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement