Advertisement
पंचायती राज विभाग के आदेश पर जांच से हड़कंप
गोपालगंज : सोलर लाइट खरीद में करोड़ों के हुए घोटाले की जांच शुरू हो गयी है. इसके लिए जिला प्रशासन ने अलग-अलग जांच टीम का गठन किया है. टीम 15 दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट डीडीसी को सौंपेगी. जांच तीन स्तरों पर कराने का निर्णय लिया गया है. नगर निकाय, प्रखंड, पंचायतों में की गयी […]
गोपालगंज : सोलर लाइट खरीद में करोड़ों के हुए घोटाले की जांच शुरू हो गयी है. इसके लिए जिला प्रशासन ने अलग-अलग जांच टीम का गठन किया है. टीम 15 दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट डीडीसी को सौंपेगी. जांच तीन स्तरों पर कराने का निर्णय लिया गया है. नगर निकाय, प्रखंड, पंचायतों में की गयी सोलर लाइट में धांधली को खंगाला जाना है. बता दें कि वर्ष 2007-8 में बीआरजीएफ योजना से सोलर लाइट खरीदनी थी.
इसमें करोड़ों रुपये की धांधली हुई. इस धांधली को देखते हुए मंत्री दुलालचंद गोस्वामी के निवेदन पर पूरे मामले की जांच शुरू की गयी है. पंचायती राज विभाग के आदेश के अनुरूप डीडीसी सुनील कुमार ने सभी बीडीओ, नगर पर्षद के कार्यपालक अधिकारी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर तत्काल इस मामले की गंभीरता से जांच करने का आदेश दिया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सोलर लाइट में धांधली के मामले की जांच करायी जा रही है. जांच में दोषी पाये जानेवाले मुखिया, पंचायत सचिव, नगर निकाय, प्रखंड तथा सोलर लाइट बेचनेवाली एजेंसी पर भी सरकार के स्तर पर कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल जांच रिपोर्ट पंचायती राज विभाग को भेजनी है.
सुनील कुमार, डीडीसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement